एमपी स्टेट बार कौंसिल के चुनाव 2 दिसंबर को

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। एमपी स्टेट बार कौंसिल के 25 सदस्यों का निर्वाचन करने के लिए मतदान की तिथि सोमवार 2 दिसंबर तय की गई है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है।

उक्त जानकारी सोमवार को स्टेट बार सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर, स्टेट बार सचिव प्रशांत दुबे व असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, कार्यकारी सचिव नलिनकांत बाजपेयी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची 24 मई को प्रकाशित की गई थी। जबकि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए 22 अगस्त की तिथि नियत की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ प्लेस एंड प्रेक्टिस (वेरीफिकेशन) रूल-2015 के अंतर्गत वे अधिवक्ता जिनका विधि व्यवसाय 5 वर्ष से अधिक अवधि का है और उनके द्वारा एमपी ऑनलाइन के जरिए पूर्व में अपना वेरीफिकेशन व डिक्लरेशन करा लिया गया है, उन सभी अधिवक्ताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। जिन अधिवक्ताओं द्वारा अंतिम मतदाता सूची के प्रकाश से पहले अपना वेरीफिकेशन या डिक्लरेशन फॉर्म एमपी ऑनलाइन के जरिए कम्पलीट नहीं कराया गया, उन अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।