(ब्यूरो कार्यालय)
छिंदवाडा (साई)। जिले के सांसद नकुलनाथ को एक और बड़ी जिम्मेदारी संसद में दी गई है। उन्हें वाणिज्य संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है।
जिले से पहली बार सांसद चुने गए नकुलनाथ को बड़ी जवाबदारी मिलने पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इस समिति में रहकर नकुलनाथ व्यापार से जुड़े कई फैसलों पर अपनी राय देश के सामने रख सकेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी जवाबदारी अपने बेटे नकुलनाथ के कंधों पर दी है। सांसद बनने के बाद नकुलनाथ लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं एवं कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं।
नकुलनाथ को संसदीय समिति का सदस्य बनाए जाने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि नकुलनाथ पहली बार जिले के सांसद बने है और पहली बार में ही उन्हें बड़ी जबाबदारी मिली है यह जिले के लिए गर्व की बात है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.