प्रदेश में नेशनल पार्क और अभयारण्यों का नहीं बढ़ेगा प्रवेश शुल्कं

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। पर्यटन को बढ़ाने के लिए विदेशियों को लुभाने का जतन कर रही राज्य सरकार इस साल टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क और अभयारण्यों की प्रवेश फीस नहीं बढ़ाएगी। राज्य सरकार ने फीस बढ़ाने संबंधी वन विभाग का प्रस्ताव लौटा दिया है।

इतना ही नहीं, सरकार पर्यटकों के लिए पार्क एवं अभयारण्य निःशुल्क खोलने पर भी विचार कर रही है। हालांकि ऐसा करने के लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ेगा। कोर्ट की गाइडलाइन के तहत वर्तमान में पार्क में पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश नहीं दिया जा सकता है।

वन विभाग प्रदेश के नेशनल पार्क और अभयारण्यों की प्रवेश फीस हर साल बढ़ाता है। इस साल भी प्रस्ताव तैयार हुआ है, जो सरकार की मंजूरी के बाद एक अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन प्रदेश में पर्यटन की संभावना तलाश रही सरकार ने इसे लौटा दिया है।

सूत्र बताते हैं कि सरकार ने साफ कहा है कि इस साल प्रवेश फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। सरकार पर्यटकों से प्रवेश फीस नहीं लेने पर भी विचार कर रही है। नेताओं और अफसरों का तर्क है कि ऐसा करने से संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे व्यापार और रोजगार भी बढ़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट से लेना होगी इजाजत : सरकार नेशनल पार्क और अभयारण्यों की फीस खत्म करने पर विचार तो कर रही है, लेकिन इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। दरअसल, कोर्ट की गाइडलाइन है, जिसके तहत पार्कों में प्रवेश शुल्क लेना भी जरूरी है और उस राशि का उपयोग वन्यप्राणियों के लिए करना भी। इसलिए शुल्क खत्म करने का फैसला लेने से पहले सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर इसकी इजाजत लेनी होगी। सरकार ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है।

सरकार देगी 20 करोड़ रुपए : वर्तमान में नेशनल पार्क और अभयारण्यों से सरकार को सालभर में करीब 27 करोड़ रुपए राजस्व मिलता है। यह राशि सरकार वन विभाग को देगी और पार्क के गेट सभी पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे, लेकिन ये तभी संभव है, जबकि सुप्रीम कोर्ट शुल्क माफ करने के लिए तैयार हो जाए।