नक्सल कनेक्शन : भोपाल से एक दंपती गिरफ्तार

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल में नक्सल विचारधारा समर्थित एक दंपती को देर रात यूपी एटीएस ने शाहपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। दंपती नाम बदलकर पिछले पांच साल से भोपाल में रह रहे थे। इनके पास से एटीएस ने नक्सल साहित्य और दूसरे दस्तावेज जब्त किए हैं। ये दंपती शाहपुरा के विकास कुंज के मकान नंबर 40 में रह रहे थे।

जिस शख्स के घऱ में वो किराए से रह रहे थे, वो पेशे से सिविल इंजीनियर है। मकान मालिक श्रीनिवास सिंह ने बताया कि, दंपती पिछले पांच साल से भोपाल में रह रहे थे। पहले ये दोनों उन्हीं के सामने वाले मकान में 4 साल रहे। एक साल पहले वो उनके मकान में रहने के लिए आए थे। देर रात एटीएस की टीम उनके घर पहुंचीं थी और दंपती को गिरफ्तार किया। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है। दंपती को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उन्‍होंने इंकलाब जिंदाबाज के नारे लगाए।