केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का फीका प्रदर्शन
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत फीका रहा। कमिश्नर कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में जिले के प्रभारी और गृहमंत्री बाला बच्चन को पहुंचना था। यहां न प्रभारी मंत्री पहुंचे, न दूसरे कांग्रेसी विधायक। कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जो लोग पहुंचे, उनमें भी फोटो खिंचवाने की होड़ मची थी। प्रदर्शन में कौन-कौन पहुंचा, इसकी सूची भी बनवाई गई है। करीब आधा घंटा मंत्री का इंतजार करने के बाद गिनती के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर औपचारिकता पूरी कर ली।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस समय तक गिनती के कार्यकर्ता पहुंचे, जबकि बड़े नेता नदारद रहे। बाद में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी। 11.30 बजे शहर कांग्रेस ने कमिश्नर को राष्ट्रपति के नाम सौंप दिया। कार्यक्रम लगभग खत्म होने को आया था कि पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल पहुंचे।
कार्यक्रम में व्यस्त होने से नहीं पहुंचे मंत्री
मंत्री बच्चन की कार्यक्रम से दूरी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे एक कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से प्रदर्शन में नहीं पहुंच सके। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के बारे में बताया गया कि वे शहर से बाहर हैं।
यह कहा ज्ञापन में
मप्र में अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने के बावजूद केंद्र सरकार सहायता नहीं दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अतिवृष्टि की वजह से किसानों को हुए नुकसान की जानकारी दे दी थी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि वे केंद्रीय अध्ययन दल को भेजकर वास्तविक नुकसान का आकलन करवाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वर्षा के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की मांग भी की थी।
इसके बावजूद केंद्र से कोई आपदा सहायता नहीं मिली। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए भाजपा शासित राज्य (कर्नाटक और बिहार) को सहायता दे रही है, लेकिन मध्यप्रदेश को नहीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.