एमपी में नई सरकार की कवायद शुरू

जेपी नड्डा से मिल BJP में शामिल हुए बागी कांग्रेस विधायक

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफे के बाद बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। शनिवार को बेंगलुरु में मौजूद बागी कांग्रेस विधायक दिल्‍ली पहुंचे। यहां उन्‍होंने बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए राज्‍य के वरिष्‍ठ नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी मौजूद रहे। इन सभी ने अब बीजेपी की सदस्‍यता ले ली है।

ये वही पूर्व विधायक हैं, जिनके इस्तीफे के चलते कमलनाथ सरकार गिर गई। कमलनाथ के शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद से ही सभी पूर्व विधायकों को बेंगलुरू से बुलाने की तैयारी शुरू हो गई थी। शनिवार को बेंगलुरू के रामदा रिसॉर्ट से सभी विधायक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। कुल 21 पूर्व विधायक बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे हैं। बेटी के निधन के कारण एक पूर्व विधायक पहले ही बेंगलुरू से आ चुके हैं।

सोमवार को हो सकती है विधायकों की बैठक

बीजेपी की ओर से सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच, पार्टी ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके बाद, विधायक दल के नेता मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पहले ये बैठक शनिवार को बुलाई गयी थी। माना जा रहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते असर और रविवार को प्रस्तावित जनता कर्फ्यूकी वजह से बैठक टाली गई है।

नवरात्रि पूजा के दिन शपथ ग्रहण?

विधायकों की बैठक अब 23 मार्च को प्रस्तावित है। दिल्ली से पर्यवेक्षक के रूप में धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल जा सकते हैं। 25 मार्च से नवरात्र पूजा की शुरुआत भी हो रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 25 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण भी हो सकता है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर शुक्रवार शाम होने वाला डिनर भी कैंसिल कर दिया गया था।

BJP से बदले का इशारा कर गए कमलनाथ!

BJP से बदले का इशारा कर गए कमलनाथ!पिछले एक पखवाड़े से मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद खत्म हो गया है। हालांकि इस्तीफा देते हुए कमलनाथ ने इशारों-इशारों में बीजेपी को कुछ संकेत भी दे गए।

कौन बनेगा सीएम

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे आगे बताए जा रहे हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम भी पार्टी में तैर रहा है। वे हाईकमान के नजदीकी भी माने जाते हैं। नया सीएम कौन होगा, इसमें कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्‍य सिंधिया की भूमिका अहम होगी।

24 सीटों पर होगा उपचुनाव

विधायकों के इस्तीफे के बाद अब मध्‍य प्रदेश में उपचुनाव होगा। 22 विधायकों ने हाल में इस्तीफा दिया है और दो सीटें पहले से खाली हैं। ऐसे में राज्‍य की कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। हो सकता है कि कमलनाथ सरकार गिराने में अहम रोज अदा करने वाले इन विधायकों को बीजेपी टिकट दे।