नाइजीरियन दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

अभी तक कर चुके है करोड़ों की ठगी, देखें वीडियो

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भारतीय नागरिकों से ठगी करने वाले नाइजीरियन दंपति को भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि नाइजीरियन दंपति भोपाल की महिला से 10 लाख की ठगी की थी। नाइजीरियन दंपति के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, पासबुकख् लैपटॉप, सिम, विदेशी करेसी, 17 क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए है। नाइजीरियन दंपति पिछले डेढ़ साल से मेडिकल वीजा पर भोपाल आए थे।

सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें…

साइबर क्राइम पुलिस ने बताया की कस्टम विभाग से गिफ्ट छुड़ाने के नाम पर नाइजीरियन दंपति लोगों से ठगी करते थे। पूछताछ में अभी तक करोड़ों की ठगी खुलासा हो चुका है। साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि ये दंपति सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर ठगी करते थे। सायबर सेल के DG राजेश गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहे।