(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। खवासा बॉर्डर में जबलपुर का कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू सिवनी पुलिस के जवानों को धक्का मारकर भागने में कामयाब रहा।
जबलपुर पुलिस की सूचना पर सिवनी पुलिस ने उसकी खवासा बॉर्डर में घेराबंदी की थी। पुलिस जवानों ने उसे बस में दबोच लिया था, लेकिन चकमा देकर वह भाग गया। घटना शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात की है। इधर, अनिराज के दो साथियों को पुलिस ने रात में ही पूछताछ के लिए उठा लिया था जो उसे बस स्टैंड पहुंचाने गए थे। दोनों से अनिराज के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। विदित हो कि अनिराज के खिलाफ ओमती समेत अन्य थानों में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पीछा नहीं कर पाए पुलिस जवान : प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक की कड़ाई के बाद ओमती पुलिस सरगर्मी से अनिराज की तलाश में जुटी है। शुक्रवार रात मुखबिर से पता चला कि अनिराज रात में ही किसी बस पर सवार होकर नागपुर भागने की कोशिश में है। तीन पत्ती स्थित पुराना बस स्टैंड व आईएसबीटी दमोह नाका में पुलिस टीमों को पतासाजी में लगाया गया। इस दौरान जहां भी उसके होने का पता चलता पुलिस पीछा करती रही लेकिन वह पकड़ में नहीं आया और रात में ही बस पर सवार होकर जबलपुर से बाहर निकल गयाा।
तब तक सीमा से बाहर हो गया था : बस स्टैंड में चौकसी कर रही पुलिस टीम को अनिराज के भाग जाने का पता तब चला जब उसके दो साथी पकड़ लिए गए। लेकिन तब तक अनिराज जबलपुर जिले की सीमा से बाहर निकल गया था। जबलपुर से सिवनी पुलिस को सूचना दी गई। सोशल मीडिया पर अनिराज की फोटो भेजकर उसकी गिरफ्तारी में मदद मांगी गई। रात्रि करीब 3 बजे बस खवासा बॉर्डर पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खतरा भांपते हुए अनिराज ने जवानों को धक्का मारा और पहाड़ी के रास्ते भाग गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.