(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। जबलपुर की मदन महल पुलिस ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के संचालक और पंजाब के कांग्रेस विधायक समेत कंपनी के दो कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक, शहर के राइट टाउन में साल 2008 में एक निजी कंपनी का आफिस खुला था। कंपनी का संचालक प्रीतम सिंह, जो वर्तमान में पंजाब की भुच्चो मंडी सीट से विधायक हैं। उनके साथ उनके मैनेजर राकेश और कमल किशोर शर्मा ने लोगों को छह साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर कंपनी में निवेश कराया था। कंपनी ने शुरूआत में निर्धारित समय पर निवेशकों को दुगनी रकम लौटाई। इसके बाद कंपनी में और लोगों ने भी निवेश किया लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें रकम नहीं लौटाई और ऑफिस बंद कर भाग गए। 

पुलिस ने बताया कि निवेशक जब रकम लौटाने के लिए कंपनी कर्मचारियों पर दवाब बनाना शुरू किया तो वह आफिस बंद कर भाग गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक करोड रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस अब इस मामले में कंपनी के एजेंटों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।

कांग्रेसी विधायक और उसके साथियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने अक्टूबर 2018 में चिटफंड घोटाले का प्रकरण दर्ज किया था। इस कंपनी के साथ कांग्रेसी विधायक ने उत्तराखंड के लोगों को ठगा था। 

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.