दो साल बाद पुणे से पकड़ा
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। एमआईजी थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित ई-कॉमर्स वेबसाइट ओएलएक्स पर गाड़ियों का सौदा कर ट्रायल लेने के बहाने गाड़ियां लेकर फरार हो जाता था। आरोपित नकली आधार कार्ड से सिम लेता था। एएसपी (पूर्वी-2) शैलेंद्रसिंह चौहान के मुताबिक, आंबेडकर नगर निवासी लोकेश गोठवाल ने दो वर्ष पूर्व बाइक (एमपी 09क्यूई 9664) बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था।
आरोपित अजय यादव ने उससे मोबाइल पर बाइक का सौदा किया। वह ट्रायल लेने आया और बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन अलग-अलग शहरों में मिली।
सिम की जानकारी लेने पर पता भी फर्जी निकला। कुछ दिनों पूर्व पता चला कि उसने सिम बदल ली है। यह सिम राहुल पिता मांगीलाल प्रजापति निवासी सकलडिहा चंदोली (उप्र) के नाम की है। उसकी लोकेशन पुणे (महाराष्ट्र) में मिली।
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपित राहुल को पुणे से पकड़ा। उसने बताया कि अजय के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था। उससे सिम लेकर ओएलएक्स पर सौदे करता और गाड़ियां लेकर भाग जाता था। धोखे से हथियाई बाइक उसने बेचना कबूला है। पुलिस उसका रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.