मैनिट पर पौने तीन करोड़ बकाया

 

 

 

 

 

निगम ने की डीन कार्यालय में तालाबंदी

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) पर पौने तीन करोड़ रुपए बकाया को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की।

इस दौरान निगम अधिकारियों ने निगमायुक्त बी विजय दत्ता के निर्देश पर मैनिट परिसर स्थित डीन कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बता दें कि मैनिट प्रबंधन पर सेवा प्रभार व ठोस अपशिष्ट प्रभार का 2 करोड़ 89 लाख 24 हजार 149 रुपए का भुगतान बकाया है। इसके लिए पहले भी कई बार प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। निगम अब यहां कुर्की की कार्रवाई कर रहा है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि मप्र नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 173, 174 के तहत नियमानुसार सात दिवस में बकाया कर की राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किए थे। नोटिस प्राप्त होने के बाद भी मैनिट प्रबंधन द्वारा न तो बकाया कर की राशि जमा की और न ही नोटिस का कोई उत्तर दिया। इसके बाद निगम ने तीन दिवस में बकाया कर की राशि जमा कराने अंतिम नोटिस जारी किया। मैनिट द्वारा जबाव नहीं आने पर मैनिट परिसर स्थित डीन के कार्यालय में तालाबंदी की कार्रवाई की गई