ट्रेन से स्टेशन तक यात्रियों को मिलेगा सिर्फ रेल नीर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें अब ट्रेन या स्टेशन पर अशुद्ध और लोकल ब्रांड का पानी नहीं पीना पड़ेगा। उन्हें अब रेलवे के आईआरसीटीसी का रेल नीर ब्रांड का शुद्ध पानी (बॉटल बंद) दिया जाएगा। जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में रेल नीर का प्लांट तैयार हो गया है। इसे फरवरी के पहले सप्ताह तक शुरू भी कर दिया जाएगा।

दरअसल अभी तक यात्रियों को स्टेशन या ट्रेन में लोकल या अशुद्ध बॉटल बंद पानी से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ती थी। इतना ही नहीं इस पानी के लिए वेंडर उनसे 15 से 25 रुपए प्रति बॉटल दाम वसूलते थे। रेलवे ने निर्देश दिया है कि अब यात्रियों को सिर्फ रेल नीर ब्रांड का पानी ही उपलब्ध कराया जाएगा। वो भी सिर्फ 15 रुपए प्रति बॉटल (प्रति लीटर)।

जबलपुर समेत 110 स्टेशनों पर मिलेगा रेल नीर : आईआरसीटीसी का इस नए प्लांट में 24 घंटे में लगभग 70 हजार रेल नीर ब्रांड की बॉटल निर्मित होंगी। इस पानी को जबलपुर स्टेशन से लेकर कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया समेत रेल मंडल तकरीबन 110 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लांट को आईआरसीटीसी एक निजी कंपनी की मदद से संचालित करेगा, लेकिन इसकी शुद्धता से लेकर पैकिंग तक आईआरसीटीसी की निगरानी रहेगी। मध्यप्रदेश में अभी भोपाल के मंडदीप में ही रेल नीर का प्लांट है। अब प्रदेश में दूसरा रेल नीर प्लांट जबलपुर में शुरू होने जा रहा है।

लाइसेंस की वजह से प्लांट शुरू करने में हुई देरी : रेल नीर प्लांट को दिसंबर में ही शुरू किया जाना था, लेकिन आईआरसीटीसी को एफएसएसएआई से लाइसेंस न मिलने की वजह से इसमें देरी हुई। अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंड ऑथारिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) से लाइसेंस भी मिल गया है।

इसने बाकी शेष काम भी पूरे करना शुरू कर दिए हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस वक्त बॉटल के लेबल बनाने का काम किया जा रहा है। संभावना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में इस प्लांट में रेल नीर का उत्पादन शुरू कर रेलवे स्टेशनों में इसकी ब्रिकी शुरू हो जाएगी।

इसलिए रेल नीर को किया अनिवार्य : अभी तक रेलवे स्टेशन पर कई कंपनियों का पानी सप्लाई किया जा रहा है। इनमें से कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिनका पानी सिर्फ स्टेशन पर ही मिलता है। इन बॉटल के पानी की शुद्धता और दाम पर सवाल भी उठ चुके हैं।

बिना स्वीकृति के ही कई लोकल पानी की बॉटल यात्रियों को बेची गई। अब रेलवे ने स्टेशन और ट्रेन में सिर्फ रेल नीर का ही पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे एक दाम और शुद्ध पानी यात्रियों को उपलब्ध कराना है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.