जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर 25 दिसंबर से शुरू होगी यात्री ट्रेन सेवा

नैनपुर, सिवनी चौरई को करना होगा इंतजार . . .

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। रेल यात्रियों के लिए ये खुशखबरी है। उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला सबसे छोटे रेलमार्ग पर 25 दिसंबर से यात्री ट्रेनें शुरू करने की तैयारी चल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ब्रॉडगेज पर सबसे पहले मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

वहीं, नैनपुर से सिवनी होकर चौरई के लिए अभी इंतजार करना पड सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री ने ही ब्रॉडगेज के सपने को आकार दिया था। अब उनके जन्मदिन पर इस ट्रैक का लोकार्पण होगा। इस ट्रैक पर यात्री ट्रेन शुरू होते ही रायपुर, दुर्ग, नागपुर पहुंचना आसान हो जाएग।
ट्रेन संचालन की पहले ही मिल चुकी है अनुमति
रेल सेफ्टी कमिश्नर एके राय से इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। जबलपुर से गुजरने वाला उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला यह सबसे छोटा रेलमार्ग होगा। नैनपुर-बालाघाट के बीच ब्रॉडगेज बनने के बाद जबलपुर से गोंदिया तक यात्री ट्रेन चलने को तैयार है। जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-बल्लारशाह के रास्ते उत्तर भारत को दक्षिण को यह रेलमार्ग जोड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले दिनों नागपुर डीआरएम एमएस उत्पल भी इस ट्रैक का निरीक्षण कर जा चुके हैं।
इस तरह समझें इस ट्रैक के फायदे

अभी : जबलपुर-इटारसी-नागपुर-वर्धा-बल्लारशाह: 752 किमी
ब्रॉडगेज ट्रैक: जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट- गोंदिया-बल्लारशाह: 250 किमी
नोट: दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों की दूरी 274 से 500 किमी कम होगी।
अभी : जबलपुर-इटारसी-बैतूल-नागपुर: 543 किमी
ब्रॉडगेज ट्रैक : जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-भंडारा- नागपुर: 364 किमी
नोट- नागपुर की दूरी करीब 175 किमी तक कम हो जाएगी।
अभी : जबलपुर-कटनी-शहडोल-बिलासपुर-दुर्ग: 555 किमी
ब्रॉडगेज ट्रैक: जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-डोंगरगढ़-दुर्ग: 369 किमी
नोट- दुर्ग की दूरी 186 किमी तक कम हो जाएगी।
अभी : जबलपुर-कटनी-शहडोल-बिलासपुर-रायपुर: 518 किमी
ब्रॉडगेज ट्रैक : जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-डोंगरगढ़-दुर्ग-रायपुर: 406 किमी
नोट- रायपुर की दूरी 112 किमी कम हो जाएगी।

इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की तैयारी
नैनपुर-गोंदिया के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ट्रेन संचालन की तैयारियों में जुटी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्री पीयूष गोयल इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके लिए जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी प्रयास में जुटे हैं। ब्रॉडगेज को लेकर सांसद अपने पहले कार्यकाल से आवाज उठा रहे थे। जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए पैसे दिलाने में भी सफल रहे। व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह रूट रेलवे के लिए फायदे वाला है। वर्तमान में इस ट्रैक पर मालगाड़ी का संचालन जारी है। आठ डिब्बों वाले मेमू का नया रैक नैनपुर में आ चुका है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.