गोदान एक्सप्रेस से आए थे कोरोना के मरीज, रेलवे में हड़कंप

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीजों ने दुबई से लौटने के बाद मुंबई से लेकर जबलपुर तक ट्रेन नंबर 11055 गोदान एक्सप्रेस में यात्रा की थी। इस बात की जानकारी लगने पर रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। देश भर में कई कोरोना मरीज ट्रेनों में यात्रा करते पाए गए हैं, जिससे रेलवे की भी चिंता बढ़ गई है। जबलपुर के यात्री जिस कोच में सफर कर रहे थे अब उस कोच के यात्रियों की पूरी सूची रेलवे ने निकाल ली है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया में संबंधित कोच के यात्रियों को जांच कराने की अपील की है।

72 में यात्रियों की होगी जांचः

मुंबई से जबलपुर यात्रा कर रहे व्यापारी परिवार की बर्थ बी-1 के 9, 10 और 60 नंबर की थी। इसकी जानकारी लगते ही रेलवे ने बी-1 कोच के 72 में यात्रियों की सूची तैयार कर ली है। इस कोच में सभी यात्रियों से संपर्क कर उनकी जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जाएगी।

मुंबई से जबलपुर आए अग्रवाल परिवार में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस कोच में सफर कर रहे सभी यात्रियों की सूची तैयार कर ली गई है। सूची रेल बोर्ड भी भेजी गई है और यात्रियों की जांच के लिए संपर्क भी किया जा रहा है।

-एमके गुप्ता,

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,

जबलपुर

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.