(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। एंटी इवेजन ब्यूरो के स्टेट जीएसटी की चार टीमों ने बुधवार को बालाघाट में लोहे के कारोबार से जुड़ी चार फर्मों पर छापा मारा। प्रदेश में स्टेट जीएसटी की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। 40 सदस्यीय टीम ने चारों फर्मों के यहां से बड़ी संख्या में अनियमितता वाले दस्तावेज जब्त किए हैं। चारों फर्मों द्वारा करोड़ों रुपए का हेरफेर किए जाने की जानकारी सामने आयी है।
लम्बे समय से ये फर्में टैक्स चोरी कर रही हैं
सूत्रों की मानें तो एंटीइवेजन ब्यूरो की टीम लम्बे समय से चारों फर्मों से जुड़ी शिकायतों की जांच कर रही थी। बुधवार को स्टेट जीएसटी की चार टीमों ने एक साथ इन फर्मों पर छापा मारा। छापे में चारों फर्मों के यहां से कई ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसमें उनके काले-पीले कारनामे दर्ज हैं। लम्बे समय से ये फर्में टैक्स चोरी कर रही हैं। लोहे के व्यापार से जुड़े चारों फर्मों की जांच में अब तक करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आयी है। इस मामले में स्टेट जीएसटी के संयुक्त संचालक ओपी पांडे ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.