65 की उम्र में रिटायर होंगे अनुदान प्राप्त कॉलेजों के प्राध्यापक

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। अनुदान प्राप्त कॉलेजों के प्राध्यापक की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल होगी। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

मप्र अशासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 7 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने माना कि शासन से अनुदान प्राप्त प्राध्यापक भी शासकीय कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तरह ही समस्त लाभ पाने के हकदार हैं।

उल्लेखनीय है कि साल 2010 में शासकीय कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु 65 साल कर दी गई थी। जबकि अनुदान प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों को 62 साल में रिटायर किया जाता था।