एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर! हाल ही में करोड़ों के हुए थे काम, अब 45 लाख का सालाना रखरखाव
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। सिवनी के स्वास्थ्य विभाग में बिना पैसे लिए दिए कोई भी काम शायद नहीं हो पा रहा है। सरकारी धन हो या लोगों से जुटाया गया धन, उसका अपव्यय जिला चिकित्सालय में किस तरह होता है इसकी एक बानगी हाल ही में उस समय देखने को मिली जब एक प्रभारी कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने तीन लाख रूपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय सतपुड़ा भवन में प्रभारी कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ ऋषभ कुमार जैन के द्वारा इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में सालाना रखरखाव के देयक के भुगतान के लिए तीन लाख रूपए की रिश्वत जबलपुर के एक ठेकेदार से मांगी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन और ठेकेदार के बीच रिश्वत को लेकर बात हुई और ठेकेदार के द्वारा इसकी जानकारी जबलपुर स्थित लोकायुक्त पुलिस को दी। जबलपुर स्थित लोकायुक्त पुलिस के द्वारा कार्यपालन यंत्री को रंगे हाथों पकडने की योजना बनाई गई।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को सुबह जब जबलपुर का ठेकेदार लोकायुक्त पुलिस के साथ भोपाल के हबीबगंज थाने पहुंचा तब वहां पहले से तय अनुसार एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन मौजूद थे और ठेकेदार के द्वारा दो लाख रूपए नकद और एक लाख का चैक प्रभारी कार्यपालन यंत्री को सौंपते ही लोकायुक्त पुलिस के द्वारा उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया गया।
कायाकल्प में हुआ करोड़ों का काम!
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में वर्ष 2020 में आपरेशन कायाकल्प के तहत करोड़ों रूपए के निर्माण कार्य कराए गए हैं। अस्पताल भवन को चकाचक बना दिया गया था। आपरेशन कायाकल्प में जिला चिकित्सालय सिवनी को प्रदेश में प्रथम स्थान भी मिला था। इसके लिए आम जनता से अस्पताल मित्र योजना के तहत भी भारी राशि संग्रहित की गई थी। इतना ही नहीं सांसद, विधायकों से भी सांसद और विधायक निधि से राशि अस्पताल को सजाने संवारने के लिए ली गई थी।

एक साल में ही 45 लाख रूपए का सालाना रखरखाव!
इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जहां एक साल पहले ही जिला चिकित्सलय सिवनी के भवन में करोड़ों रूपए निर्माण, रखरखाव और रंग रोगन में फूंक दिए गए हों, वहां महज एक साल की ही अवधि में 45 लाख रूपए के सालाना रखरखाव की जरूरत कैसे आन पड़ी!
सांसद, विधायक कराएं जांच
सूत्रों का कहना था कि सिवनी जिले के दोनों सांसद केंद्रीय मंत्री एवं मण्डला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन सहित सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय, केवलारी के भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह, लखनादौन के कांग्रेस के विधायक योगेंद्र सिंह एवं बरघाट के कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया को आपरेशन कायाकल्प में कराए गए निर्माण, रख रखाव, रंगरोगन आदि की जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि उनकी निधि का उपयोग भी यहां हुआ है एवं कोरोना काल में अस्पताल में व्यवस्थाएं किस तरह दम तोड़ती रहीं। इसके अलावा महज एक साल में करोड़ों फूंकने के बाद 45 लाख रूपए का वार्षिक रखरखाव (एन्यूवल मेंटिनेंस) किस आधार पर किया गया!

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.