(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से बचने और सामान्य टिकट में फर्जीवाड़े को समाप्त करने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने काम करना शुरू कर दिया है। मंडल द्वारा जबलपुर, कटनी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर थर्मल प्रिंटर लगाए हैं।
इस प्रिंटर से सामान्य टिकट में भी क्यूआर कोड का उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से यात्री अपने मोबाइल से भी क्यू आर कोड स्कैन कर मोबाइल में भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं जबकि टिकट में फर्जीवाड़े की भी आशंका नहीं रहेगी। टिकट कब कहां से कटी है इसकी जानकारी क्यू आर कोड में छिपी रहेगी।
इस खास थर्मल प्रिंटर से निकलने वाली क्यू आर कोड प्रिंटेड सामान्य टिकट 1 सेकंड में प्रिंटर से निकलती है जिसके कारण टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन में कमी देखी जा रही है। पूर्व में डॉट प्रिंटर से निकलने वाली 1 टिकट में ही 1 मिनट से अधिक समय लगता था।
स्वतः समाप्त हो जाएगी प्रिंटिंगः
रेलवे सामान्य यात्रियों के लिए थर्मल टिकट का उपयोग इस उद्देश्य से भी किया गया है कि टिकट देने के बाद इसकी प्रिंटिंग 24 घंटे स्वतः मिट जाती है। टिकट लेने के बाद इसका उपयोग जल्द यात्री नहीं करा तो टिकट ही खराब हो जाएगी। इससे दूसरी तारीख में इस टिकट में हेरफेर कर कोई यात्री दोबारा यात्रा भी नहीं कर सकता है। रेलवे द्वारा इसी थर्मल प्रिंटर से सीजन टिकट भी जारी किए जाने लगे हैं जिससे छेड़छाड़ पर पूरी प्रिंटिंग ही समाप्त हो जाती है।
मंडल के कई स्टेशनों में थर्मल प्रिंटर द्वारा क्यूआर कोडेट सामान्य टिकट जारी किए जाने लगे हैं। इससे समय में बचत हो रही है और फर्जीवाड़े की आशंका भी समाप्त हो गई है। आने वाले समय में बचे हुए सभी काउंटर में इस थर्मल प्रिंटर का उपयोग किया जाएगा।
–एमके गुप्ता,
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.