(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। जिस तरह से सफाई में देशभर में लगातार नंबर एक पर आया है, उसी तरह रेन और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर भी यहां अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर का रेन वाटर हार्वेस्टिंग अभियान पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
उक्ताशय की बात नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने रविवार को इंदौर में कही। वे शाम को सुखलिया स्थित शालीमार बंग्लो कॉलोनी में नगर निगम द्वारा बनाया गया वाटर रिचार्जिंग पिट देखने पहुंचे थे।
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीरता से कदम उठा रही है। बिल्डिंग परमिशन के समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुल्क लिया जाता है। अब तक इसका इस्तेमाल कहीं भी होता था लेकिन अब यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुल्क के रूप में जमा हुई राशि का उपयोग उसी काम में हो।
उन्होंने कहा कि रविवार को इंदौर नगर निगम ने शहरभर में 1500 से ज्यादा वाटर रिचार्जिंग पिट बनाकर रिकॉर्ड बनाया। मंत्री ने सभी को इसके लिए बधाई दी और इस पहल को इतिहास रचने वाला बताया। मंत्री ने कहा कि निगमायुक्त आशीष सिंह ने उन्हें बताया कि जब भी अभियान चलेगा, तब कम से कम एक हजार, पांच हजार से लेकर 15 हजार घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित हो जाएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.