आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में सोमवार 22 जून 2020 का प्रदेश स्तरीय आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद का आंकड़ा चार लाख के ऊपर पहुंच पहुंच गई है। वर्तमान में यह आंकड़ा चार लाख 26 हजार 197 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग तिरेसठ हजार ज्यादा ठीक होने वालों की तादाद हो गई है, जो राहत की बात मानी जा सकती है। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 01 लाख 74 हजार 967 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद दो लाख 37 हजार 472 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 13 हजार 707 है। मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 06 हजार 642 ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 11 हजार 903 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 02 हजार 373, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 09 हजार 15 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 515 है।
जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद दो सौ से ज्यादा है उनमें इंदौर में 04 हजार 329, एक्टिव मरीजों की तादाद 947, भोपाल में 02 हजार 504, एक्टिव मरीजों की तादाद 695, उज्जैन में 839, एक्टिव मरीजों की तादाद 91, नीचम में 416 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 32, बुरहानपुर में 389, एक्टिव मरीजों की तादाद 10, जबलपुर में 348 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 65, खण्डवा में 287 एक्टिव मरीजों की तादाद 13, ग्वालियर में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 286 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 45, सागर में 286 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 54 एवं खरगोन में 258 कुल एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 45 है। इसके अलावा देवास में भी अब मरीजों की तादाद 200 के उपर पहुंच गई है। देवास में कुल मरीजों की तादाद 205 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 62 है। प्रदेश में अलीराजपुर, उमरिया एवं मण्डला में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य है।
—–
19 मार्च से बंद वन विहार आज 22 जून को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन विहार के खुलने के पहले दिन सुबह के पहले घंटे में 50 से अधिक लोग पहुंचे। वन विहार के खुलने के पहले दिन कई अधिकारियों समेत आईपीएस पवन जैन भी वन विहार पहुंचे और वन विहार का सैर साइकिलिंग से की। वन विहार में आने वाले पर्यटक को थर्मल स्कैनिंग और गाड़ियों को सैनिटाइज करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पर्यटक चाहें तो वे ऑन लाईन अपनी बुकिंग करा सकते हैं
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में वन विहार में भ्रमण हेतु सुबह 6ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा दोपहर 3ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक वन विभाग खुलेगा और वही टिकट लेने के लिए लोगों को 6ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक तथा दोपहर 3ः00 बजे शाम 6ः00 बजे तक टिकट मिल सकेगा। पर्यटकों को केवल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही टिकट दिया जाएगा।
—–
मध्यप्रदेश में चलने वाली गरीबों की पैसेंजर ट्रेनें बंद होने वाली है। इन्हीं ट्रेनों को एक्सप्रेस बना दिया जाएगा। घाटे की भरपाई के लिए अब केंद्र सरकार यह फैसला ले सकती है। उक्ताशय की जानकारी रेल्वे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को दी। सूत्रों ने कहा कि यदि फैसला होता है तो भोपाल मंडल की 4 और रतलाम मंडल की 10 ट्रेनों पर असर पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ऐसी सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर सकता है जिसमें दिन में यात्रियों की संख्या हमेशा उपलब्ध सीट से ज्यादा रहती हैं। इन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला जाएगा। इनके छोटे स्टापेज खत्म कर इन्हें एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर प्रति व्यक्ति 60 रुपए किराया बढ़ाया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो रेलवे बोर्ड जल्द ही नए फैसले की घोषणा कर सकता है। इस फैसले से मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों पर असर पड़ेगा। फिलहाल चार ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा। भोपाल रेल मंडल से चलने वाली भोपाल-जोधपुर, भोपाल-इटारसी विंध्याचल, झांसी-इटारसी आदि पैसेंजर ट्रेनों को इस सूची में शामिल किया जा रहा है। इन ट्रेनों में ज्यादातर कम आय वाले स्थानीय यात्री सफर करते हैं। छोटे स्टापेज खत्म कर पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया जाता है। इसके बाद यह पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेनों में कनवर्ट हो जाती हैं। इसके बाद बड़े स्टेशनों पर ही उन्हें रोका जाता है।
इससे रतलाम मंडल की 10 ट्रेनों पर असर पड़ेगा जिसमें इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है।
—–
देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ की साधना को समर्पित पावन मास सावन अगले माह की 6 जुलाई से शुरू होगा। इस माह शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर गूंजेंगे। लंबे समय बाद एक बार फिर सावन माह सोमवार से शुरू और सोमवार को ही विदा होगा। खास बात यह है कि इस बार सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र व वैधृति योग में होगी। इसके साथ ही चंद्रमा मकर राशि में विचरण करेगा। इससे इस बार सावन मास में जमकर बारिश होगी।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, लंबे समय बाद जो योग बन रहे हैं, वह पूरे महीने अच्छी बारिश के संकेत दे रहे हैं। बता दें कि 6 जुलाई सोमवार से सावन माह शुरू होगा। वहीं, 3 अगस्त को सावन मास का अंतिम दिन है और इसी दिन सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व भी मनेगा।
ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि इस वर्ष श्रावण माह में 5 सोमवार होंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवां सोमवार अगले माह 3 अगस्त को रहेगा। सावन माह की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वैधृति योग तथा कौलव करण प्रतिपदा तिथि होने से अभी फलदायक वन सोमवार रहेगा। इस दिन भगवान शिव तत्व की साधना, आराधना, पूजा, व्रत मंगलकारी तथा अनिष्ट विनाशक सिद्ध होगा। यह पंचागीय संयोग में शिव पूजा के साथ लक्ष्मी नारायण भगवान की पूजा-अर्चना करना भी विशेष फलदाई रहेगी। मकर का चंद्रमा मेष राशि वालों के लिए विशेष शुभ तथा मिथुन, तुला और धनु राशि वालों के लिए थोड़ा कठिन प्रद रहेगा। शेष राशि वालों के लिए प्रथम वन सोमवार साधारण रहेगा। शिव पूजा से सर्वत्र लाभ-विजयश्री की प्राप्ति होगी।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें।
—–
सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम इंदौर में ऑपरेशन कर्क चला रही है। एक महीने के अंदर जो खुलासे हुए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। कैसे इंदौर में बैठे कुछ व्यापारी अरबों रुपये की कर चोरी कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से गुटखा और सिगरेट के व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान अरबों रुपये का अवैध कारोबार किया है। गुटखा मैन्युफैक्चरिंग में 400 करोड़ रुपये की चोरी के बाद सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने 105 करोड़ रुपये की चोरी सिगरेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से पकड़ी है।
दरअसल, इंदौर में पहले से चल रहे ऑपरेशन कर्क के द्वितीय चरण में सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने पहले से पान मसाला के अवैध कारोबार में शामिल सिंडिकेट कै भंडाफोड़ किया था। वहीं, लोग सिगरेट के अवैध निर्माण और बिक्री में भी शामिल हैं। इन लोगों ने अप्रैल 2019 से मई 2020 तक लगभग 105 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। छापेमारी के 26 लाख रुपये की पैकिंग सामाग्री गोदाम से बरामद हुई है। गिरोह के मास्टरमाइंड किशोर वाधवानी को 15 जून को मुंबई से गिरफ्तार हो चुका है।
वहीं, ऑपरेशन कर्क पहले चरण में डीजीजीआई भोपाल ने 09 से 12 जून, 2020 तक पान मसाला एवं तंबाकू के कई डीलरों और वितरकों की खोज की थी। इन लोगों के पास बिना जीएसटी भरे हुए पान मसाला और तंबाकू का स्टॉक किया था, जिसे जब्त कर लिया है। इस मामले में 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया था।
इंदौर सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने डेटा विश्लेषण के दौरान यह पाया है कि मेसर्स एलोरा टोबैको कंपनी लिमिटेड ने विगत 2 वित्तीय वर्षाे में केवल 2.09 करोड़ और 1.46 करोड़ रूपये ही टैक्स भरा है। आगे के विश्लेषण और एकत्र की गई जानकारी के आधार पर जून 2020 के तीसरे सप्ताह के दौरान इस इकाई से जुड़े 5 परिसरों में सर्च की गई।
जीएसटी इंटेलिजेंस की जांच में केवल अप्रैल, 2019 से मई, 2020 की अवधि के दौरान105 करोड़ रुपये के अनुमानित कर चोरी का खुलासा हुआ है। इसी तरह की चोरी जीएसटी के शेष समय के दौरान इकाई द्वारा किया गया है और जीएसटी पूर्व समय में केंद्रीय उत्पाद शुल्क अवधि में भी राजस्व चोरी होने का संदेह है। इसलिए कुल राजस्व चोरी कई गुना अधिक होने का संदेह है, जो जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी।
—–
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद 24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस जहां दगाबाजी को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं भाजपा ने दलित उपेक्षा को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए कदमताल तेज कर दी है।
राज्य में आगामी समय में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं, इनमें वे 22 सीटें शामिल है, जहां वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, मगर इन विधायकों के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के कारण कमल नाथ की सरकार गिर गई थी।
वहीं, हाल ही में हुए राज्यसभा के तीन सीटों के चुनाव में दो पर भाजपा और एक पर कांग्रेस जीती है। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो चुनाव जीत गए मगर बरैया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं भाजपा के दो उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को जीत मिली है।
—–
भारत सरकार, संचार मंत्रालय, दूर संचार विभाग के निर्देशानुसार राज्य में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी एवं मूल्यांकन के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ब्रॉडबैंड समिति का गठन किया है। यह समिति स्थाई स्वरूप की होगी। समिति प्रदेश में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए गवर्निंग काऊंसिल या स्टेयरिंग कमेटी के अनुरोध पर आवश्यक सुझाव एवं सहयोग प्रदान करेगी। समिति गवर्निंग काऊंसिल या स्टेयरिंग कमेटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन में राज्य के सामाजिक एवं अर्थिक विकास के लिए ब्रॉडबैंड सेवा के विस्तार, ब्रॉडबैंड रेडीनेस के समस्त विषयों पर कार्य एवं राज्य में अभियान के क्रियान्वयन की निगरानी एवं मूल्यांकन करेगी। समिति प्रत्येक तीन माह में बैठक का आयोजन एवं आवश्यकतानुसार बैठक में विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ को बैठक में आमंत्रित करेगी।
समिति में प्रमुख सचिव अथवा सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रमुख सचिव अथवा सचिव नगरीय विकास अथवा आवास, प्रमुख सचिव अथवा सचिव वन, प्रमुख सचिव अथवा सचिव पर्यावरण, प्रमुख सचिव अथवा सचिव लोक निर्माण, प्रमुख सचिव अथवा सचिव राजस्व, सलाहकार अथवा वरिष्ठ उप महानिदेशक दूर संचार विभाग समिति में सदस्य सचिव होगें। मुख्य महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड., मुख्य महाप्रबंधक, भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड., रामकृष्ण पी., सेल्यूलर ऑपरेशन एसोसियेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि और टी.आर.दुवा, महानिदेशक, टॉवर एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाईडर्स एसोसियेशन प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होगें।
—–
प्रदेश में इंदौर संभवतः ऐसा पहला शहर है, जहां आम लोग अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवा सकेंगे। आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में इस टेस्ट को शुरू किया गया है। पहले उन लोगों का टेस्ट किया जाएगा जो कोविड पॉजिटिव मरीजों के मध्य काम कर रहे हैं। इस टेस्ट से पता लग सकेगा कि संबंधित व्यक्ति को कोरोना है या नहीं अथवा पूर्व में कभी हुआ था या नहीं।
अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार, यह फोर्थ जनरेशन स्टैंडर्ड टेस्ट है। इस टेस्ट के लिए आईसीएमआर से अनुमति मिली है। इस टेस्ट से परिणाम का पता मात्र 3 घंटे में चल जाता है। फिलहाल दो डॉक्टरों पर यह टेस्ट किया गया है।
इंदौर में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, लेकिन मरीजों को उनकी रिपोर्ट का स्टेटस पता नहीं चल पा रहा है। मौजूदा व्यवस्था के तहत यदि किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो थाने से फोन पहुंचता है। प्रशासन की टीम फोन कर परिवार को सूचना दे देती है कि उनके मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। हम जांच के लिए पहुंच रहे हैं। उन्हें रिपोर्ट संबंधी दस्तावेज नहीं दिए जा रहे हैं।
यही स्थिति निगेटिव आने वाले मरीजों की भी है। जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है, वे भी परेशान हैं। मरीज के परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग या फिर जिस अस्पताल में मरीज भर्ती होता है, वहां के चक्कर लगाते हैं। फील्ड से भी सैंपल लिए जा रहे हैं। यदि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें भी इसकी सूचना नहीं मिल पा रही है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा का कहना है कि मैन पावर की कमी के कारण इसमें देरी हो रही है। हमने तय किया था कि वॉट्सएप के माध्यम से मरीजों को रिपोर्ट की सूचना दी जाएगी। ऐसा करने में थोड़ा समय लगेगा।
—–
करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के आरोपी गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए है। डीजीजीआई ने पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को वाधवानी को कोर्ट में पेश किया था। डीजीजीआई द्वारा आरोपी की और रिमांड नहीं मांगने पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी वाधवानी को सेंट्रल जेल भेजा गया है।
पान मसाले में 233 करोड़ की टैक्स चोरी मिलने के बाद अब डीजीजीआई द्वारा सोमवार को सिगरेट बनाने के मामले में भी 105 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी होने का खुलासा किया है। सोमवार को ही दोपहर में आरोपी वाधवानी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी द्वारा अब तक कुल 338 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है।
सोमवार को डीजीजीआई ने खुलासा किया कि वाधवानी की सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में अप्रैल 2019 से मई 2020 तक 105 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। टीम ने कुछ दिनों पहले यहां छापामार कार्रवाई की थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, यहां से 5000 बॉक्स मिले थे। एक बॉक्स में 12000 सिगरेट रहती थी, इसकी कीमत 27 करोड़ रुपए आंकी गई।
डीजीजीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन के लिए अलग से अफसरों की टीम लगा दी है। यह टीम टैक्स चोरी से आई राशि को जिन कंपनियों में लगाया, उनकी जांच कर रही है। अब तक करीब 30 कंपनियां जांच के दायरे में आई हैं, जिसमें से कुछ डमी हैं। कुछ रियल एस्टेट सेक्टर और होटल इंडस्ट्री की हैं। डीजीजीआई द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कर्क के तहत मुंबई की एक होटल से वाधवानी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में संजय माटा, विजय नायर, अशोक डागा और अमित बोथरा पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कोर्ट में डीजीजीआई ने यह खुलासा किया था कि वाधवानी के पास दुबई का रेसीडेंस वीजा (वहां रहने का कोई कारण हो तो यह वीजा मिलता) है। टैक्स चोरी की राशि दुबई के होटल में लगाई गई। साथ ही पाकिस्तानी नागरिक संजय माटा के भी लिंक है, ऐसे में आशंका है कि टैक्स चोरी का पैसा पाकिस्तान भी भेजा गया।
—–
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। रीवा, शहडोल स।भागों के कई स्थानों पर भी बारिश हुई। सिंगरोली, ओर सीधी जिले में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मोसम विभाग के अनुसार आज रीवा, शहडोल, संभागों तथा छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन ओर सीहोर जिले में भारी वर्षा की स।भावना है।
—–
कोरोना संक्रमण की रोकने के लिए तय किये गये दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर नरसिंहपुर जिले में दो हजार 750 लोगों पर पांच लाख 41 हजार से अधिक अर्थदंड लगाया गया। मंदसोर जिले में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 11 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत स्थगित कर दी गई है।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में सोमवार 22 जून का प्रदेश स्तरीय आडियो बुलेटिन। मंगलवार 23 जून को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।