नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में ब्रहस्पतिवार 06 अगस्त 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद जिस तेजी से बढ़ रही है वह चिंताजनक होती जा रही है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पौने 20 लाख को पार कर गया है। वर्तमान में यह आंकड़ा 19 लाख 77 हजार 972 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग 07 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 06 लाख 01 हजार 325 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 13 लाख 35 हजार 309 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 40 हजार 88 है। अब तक देश में कुल 02 करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 लोगों का कोविड परीक्षण कराया जा चुका है। इधर, मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 17 हजार 323 ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 35 हजार 734 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 08 हजार 741, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 26 हजार 64 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 929 है। प्रदेश में अब तक 8 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है।
प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद पांच सौ से ज्यादा है उनमें वर्तमान में इंदौर में 07 हजार 857 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 01 हजार 851 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 322 है, भोपाल में 07 हजार 115 कुल मरीज, एक्टिव मरीजों की तादाद 2 हजार 260, जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 197, ग्वालियर में 02 हजार 659 कुल मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 691 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 13, मुरैना में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 690 एवं सक्रिय मरीजों की तादाद 159 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 9, उज्जैन में एक हजार 238 कुल एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 158 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 74, जबलपुर में कुल 01 हजार 564 संक्रमित मरीजों में से 445 एक्टिव एवं 33 लोग कालकलवित हुए हैं, खरगौन में कुल मरीजों की संख्या 828, एक्टिव मरीजों की तादाद 166 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 18, सागर में कुल 727 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 132 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 35, नीमच में कुल मरीजों की संख्या 792 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 137 व जिनका निधन हुआ उनकी तादाद 09, खण्डवा में 680 कुल एवं एक्टिव 88 व जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 19 एवं बड़वानी में 802 कुल मरीजों में से संक्रमित मरीज 341 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 07 है। प्रदेश में एक भी जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य नहीं है।
—–
मध्यप्रदेश के बासमती चावल पर पंजाब और मध्यप्रदेश आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदरसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैगिंग न देने की मांग की है। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के किसानों से क्या दुश्मनी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैगिंग देने के मामले में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की निंदा करता हूं और इसे राजनीति से प्रेरित मानता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से यह पूछना चाहता हूं कि आखिर उनकी मध्यप्रदेश के किसान बन्धुओं से क्या दुश्मनी है?यह मध्यप्रदेश या पंजाब का मामला नहीं, पूरे देश के किसान और उनकी आजीविका का विषय है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ एपीईडीए के मामले का मध्यप्रदेश के दावों से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह भारत के जीआई एक्ट के तहत आता है और इसका बासमती चावल के अंतर्देशीय दावों से इसका कोई जुड़ाव नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बासमती निर्यातक मध्यप्रदेश से बासमती चावल खरीद रहे हैं। भारत सरकार के निर्यात के आँकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। भारत सरकार वर्ष 1999 से मध्यप्रदेश को बासमती चावल के ब्रीडर बीज की आपूर्ति कर रही है।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को इलाज के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े ऐसी व्यवस्था करना आवश्यक है। स्वास्थ्य के मामले में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों और उनसे संबद्ध चिकित्सालयों की स्थिति में सुधार के लिए अभियान चलाया जाएगा। अस्पतालों में मानव संसाधन तथा तकनीकी संसाधनों की कमी को दूर कर इस प्रकार की व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता है कि प्रदेश के लोगों को संपूर्ण उपचार प्रदेश में ही मिल सके।
इसके लिए विभागीय कैडर में आवश्यक सुधार सहित अन्य कमियों को भी समय-सीमा में दूर किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यालयों तथा संस्थाओं में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। यहां एक व्यक्ति में संक्रमण होने से कई व्यक्ति प्रभावित होते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चौहान ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान आरंभ करने की आवश्यकता भी बतायी। चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण बाजारों में आरंभ किए गए जागरूकता अभियान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा कोविड-19 की प्रदेश में स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
—–
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि संस्कृति, संस्कार और मानव मूल्यों की जननी संस्कृत भाषा है। जिस में संपूर्ण विश्व की अलौकिक ज्ञान सम्पदा समायी हुई है। संस्कृत भाषा हमारें देश की आत्मा है। संस्कृत व्यक्ति को काबलियत देती है, उसे अपनी राह खुद तय करने की क्षमता देती है। संस्कृत अध्ययन से असीमित रोजगार की सम्भावनायें बनती है। व्यक्ति जीविका उपार्जन के साथ समाज में सम्मान पूर्ण स्थान भी पाता है। श्रीमती पटेल आज लखनऊ से महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह समापन कार्यक्रम को ऑनलाइन प्लेटफार्म से संबोधित कर रही थी।
—–
शिशुओं में कोरोना के उच्च जोखिम वाले धारणाओं के विपरीत खजुराहों में दो माह के बच्चे ने कोविड-19 के संक्रमण को हराया है। सबसे अहम बात यह है कि इस शिशु के अभिभावकों ने इस संक्रमण के दौरान भी माँ के दूध का महत्व समझा और बच्चे को इससे वंचित नहीं किया।
छतरपुर जिले के खजुराहों में रहने वाले एक दंपत्ति जो दिल्ली में काम करते है, के यहाँ 13 जून को शिशु का जन्म हुआ। उस वक्त माँ कोरोना से संक्रमित थी। जन्म के कुछ समय बाद वह अपने गाँव लौट आए। एक महिने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया। शिशु की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उसे खजुराहों कोविड केयर सेंटर में रखा गया।
सेंटर के प्रभारी डॉ. विनीत शर्मा ने बताया कि चूंकि छः माह तक शिशु को केवल स्तनपान दिया जाना चाहिए, और बच्चा पूरी तरह माँ के दूध पर आश्रित था, इसलिये उसकी माँ और शिशु के लिए सेंटर में खास इंतजाम किए गए। इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान जारी रखा गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मॉ का दूध देने की अनुशंसा की जाती है और इससे शिशु की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। इस दंपत्ति ने भी स्तनपान के निर्देशों को माना, उसका पालन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शिशु कोराना संक्रमण से मुक्त हो गया।
शिशु के कोरोना को हराने की खबर माँ के दूध और जन्म के एक घन्टे के अन्दर शिशु को स्तनपान कराने के महत्व को कोविड संक्रमण के दौर में भी सिद्ध करती है। पूरे विश्व में 1 से 7 अगस्त का एक स्वस्थ दुनिया के लिए स्तनपान का समर्थन थीम का विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
देश के हृदय प्रदेश में पन्ना जिले की धरती हीरा उगलती है। यहां अचनाक से खाकपति से लोग लाखपति बन जाते हैं। यहां मजदूरों की किस्मत अचानक चमक जाती है। एक बार फिर से हीरा खदान में काम कर रहे मजदूर की किस्मत चमकी है। उसे एक साथ 3 हीरे मिले हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। मजदूर ने पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया है।
दरअसल, देश में कोरोना संकट की वजह से रोजगार नहीं हैं। वहीं, पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है, जिससे पन्ना के युवाओं के साथ-साथ गरीब मजदूर हीरा खदानों में काम करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। गुरुवार को पन्ना की जरुआपुर उथली खदान से एक मजदूर को एक साथ 3 हीरे मिले हैं।
मजदूर को मिले हीरे का वजन करीब साढ़े 7 कैरेट है। जिसमें एक 4.43, दूसरा 2.16 और तीसरा 0.93 कैरेट का हीरा है। मजदूर को मिले हीरे की अनुमानित कीमत 20 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरे मिलने के बाद मजदूर खुशी से खदान में ही उछल पड़ा था। मजदूर ने अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर उसे जमा करा दिया है।
हीरा अधिकारी आरके पांडेय ने कहा कि जरुआपुर में मजदूर को दिसंबर 2020 तक के लिए एक खदान पट्टा पर दिया गया था। इन्हें 3 हीरा मिला है। उन्होंने कहा कि 3 में एक उज्जवल और 2 कम उज्जवल के किस्म के हीरे हैं। नीलामी के बाद मजदूर को राशि मिल जाएगी।
—–
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एमपी में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ आग बबूला हैं। विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत की है और कहा है कि उन्हें समझाइश दें।
विजयवर्गीय ने ट्वीट कर एमपी पुलिस की तुलना बंगाल पुलिस से की है। उन्होंने लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का पूरा देश उत्सव मना रहा है, लेकिन एमपी में खरगोन की पुलिस ने खुशियां मनाते युवकों पर लाठी-डंडे बरसाए। मंदिर भूमिपूजन के बाद खरगोन के सराफा में आतिशबाजी कर रहे व्यापारियों पर पुलिस ने कार्यवाही की थी। विरोध करने पर 13 व्यापारियों को छोड़ा था। रात में दीपक लगाने वाले युवकों को भी कुछ अज्ञात लोगो ने पीटा था। इसके विरोध में आज खरगोन शहर में 80 फीसदी बंद का माहौल है।
मामला गुरुवार का है जब अयोध्या में भूमि पूजन के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में उत्सव का माहौल था। खरगोन में भी लोग घर से बाहर निकल खुशियां मना रहे थे, लेकिन सराफा बाजार में पुलिस ने ने केवल युवकों को ऐसा करने से रोका, बल्कि उनकी पिटाई भी की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विजयवर्गीय ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कार्रवाई की मांग की है।
विजयवर्गीय ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि खरगोन पुलिस का व्यवहार बंगाल की पुलिस जैसा है। खरगोन के बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
—–
शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक महिला आरक्षक का बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस विभाग मे पदस्थ 43 वर्षीय महिला आरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह तलाकशुदा है। नरसिंहपुर निवासी 35 वर्षीय एक युवक से उसकी जान-पहचान है। युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया।
—–
सागर के देवरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से बुखार था, मैंने जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है अपनी जांच अवश्य कराएं।श् पूर्व मंत्री को कोरोना के इलाज के लिए सागर से भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके भी कोरोना संक्रमित हैं। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आप सभी के विश्वास और दुआओं से मैं बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित रहूंगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर से कोई तबका अछूता नहीं है। पूर्व मंत्री व विधायक हर्ष यादव के कोरोना संक्रमित होने से अब तक प्रदेश में 13 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमंव भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता शामिल हैं। यही नहीं, सीएम शिवराज समेत 3 मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। चिरायु अस्पताल में भर्ती सीएम को बुधवार को छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि डिस्चार्ज से पहले उनकी जांच नहीं कराई गई थी। वहीं उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक डिस्चार्ज कर दिया था।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में ब्रहस्पतिवार 06 अगस्त का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 07 अगस्त को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.