नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में रविवार 23 अगस्त 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 30 लाख को पार कर गया है। वर्तमान में यह आंकड़ा 30 लाख 66 हजार 972 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग 15 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 07 लाख 12 हजार 801 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 22 लाख 96 हजार 801 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 57 हजार 56 है। अब तक देश में कुल 03 करोड़ 52 लाख 92 हजार 220 लोगों का कोविड परीक्षण कराया जा चुका है। इधर, मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की तादाद का आंकड़ा 51 हजार को पार कर गया है। यहां कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 28 हजार 138 से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 51 हजार 866 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 11 हजार 261, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 39 हजार 399 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 1 हजार 206 है। प्रदेश में अब तक 11 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है।
प्रदेश में निवाड़ी और उमरिया को छोड़कर 50 जिलों में मरीजों की तादाद 100 से अधिक है। प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद पांच सौ से ज्यादा है उनमें वर्तमान में इंदौर में 10 हजार 967 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 03 हजार 87 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 356 है, भोपाल में 09 हजार 123 कुल मरीज, एक्टिव मरीजों की तादाद 1 हजार 500, जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 259, ग्वालियर में 03 हजार 999 कुल मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 918 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 31, मुरैना में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 953 एवं सक्रिय मरीजों की तादाद 98 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 11, उज्जैन में एक हजार 553 कुल में से एक्टिव मरीजों की तादाद 223 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 76, जबलपुर में कुल 02 हजार 978 संक्रमित मरीजों में से 750 एक्टिव एवं 60 लोग काल कलवित हुए हैं, खरगौन में कुल मरीजों की संख्या 01 हजार 265, एक्टिव मरीजों की तादाद 210 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 25, बड़वानी में कुल एक हजार 15 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 103 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 12, नीमच में कुल मरीजों की संख्या 01 हजार 32 में से एक्टिव मरीज 174 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 13 है। प्रदेश में एक भी जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य नहीं है।
—–
मार्च के महीने से लगातार कोरोना वायरस के चलते स्कूल नहीं खुल रहे हैं। अगस्त का महीना खत्म होने को है लेकिन अभी भी कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसलिए अब मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भी सीबीएसई की तर्ज पर 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन करेगा। इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्ययोजना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अब मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल आने वाली 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। इस शिक्षण सत्र में पूरा कोर्स 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा।
कोर्स के पूरा खत्म होने के बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। जिसमें पूरा पेपर 100 अंक का होगा। इस पेपर में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। इस पैटर्न के आधार पर ही बच्चों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही बता चुका है कि इस सत्र में तिमाही व छमाही परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इस कारण भी विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन जरूरी किया गया है। इस मूल्याकंन के लिए बच्चों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी। वे इस परीक्षा को कहीं से कभी भी दे सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों के मोबाइल पर ही मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे। इस बारे में मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया का कहना है कि 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी होंगे।
—–
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉज़िटिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।
—–
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से आज एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। अच्छी बात यह है कि समय रहते युवक को वहां मौजूद स्टॉफ ने बचा लिया लेकिन इस पूरी घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कलई खोल दी है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर कैसे मरीज अपने पलंग से उठकर खिड़की खोल कर बाहर आ गया।
दरअसल, रविवार की दोपहर को सब कुछ सामान्य चल रहा था। एस दौरान अचानक एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने बेड से उठ कर तीसरी मंजिल की खिड़की खोल लिया और वहां से कूदने लगा। उसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहां भर्ती मरीजों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके बाद वहां दौड़े-दौड़े स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात 2 कर्मियों ने किसी तरह से युवक को खींच कर अंदर ले गए।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
आगर जिले के सुसनेर विधानसभा के ग्राम खैरिया के समीप एक टेकरी पर एलएनटी कंपनी के द्वारा कुंडालिया बांध की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान एक गुफा निकली है। जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।
तहसीलदार ओशीन विक्टर ने कहा कि निरीक्षण किया गया है, लेकिन इसकी जांच पुरातत्व विभाग इंदौर की टीम के द्वारा की जाएगी। उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा। गौरतलब है कि कुंडालिया बांध के पानी से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पाइप लाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाने हेतु खुदाई एक कंपनी कर रही है। इसी खुदाई के दोरान ग्राम खैरिया से उत्तर दिशा की और करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर गांव के बाहर स्थित टेकरी पर खुदाई के दौरान एक गुफा निकली है। यह टेकरी जमीन से 30 से 40 फीट तक उंचाई पर है। जिस पर एक छोटा सा मंदिर भी है।
—–
प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान 2020 दिया जाएगा। पहली बार ये सम्मान किसी दिव्यांग को दिया जा रहा है। भास्कर से बातचीत में सतेंद्र ने कहा कि भिंड जिले के अपने गांव की नदी में तैरते समय मैंने कभी नहीं सोचा था, इस मुकाम तक पहुंच जाऊंगा। कैटलीना चौनल पार कर लिया और अब राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने ये पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित किया है।
—–
जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी की रात आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाओं समेत एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। लेकिन शव जिस तरह जमीन को छूते हुए मिले हैं, उसे देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
—–
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है और सरकार ने लूट मचा रखी है। कुणाल चौधरी ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में आए सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा, जो कि गलत है।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में रविवार 23अगस्त का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। सोमवार 24 अगस्त को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.