रविवार 06 सितंबर 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन पढिए

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में रविवार 06 सितंबर 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
—–
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने कोरोना काल में दुर्गा उत्सव के लिए सशर्त अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसके तहत पंडाल सजेंगे और झांकियां भी लगाई जा सकेंगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने गणेश उस्तव के दौरान सार्वजानिक स्थल पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी थी।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शनिवार को सरकार ने शर्तों के साथ दुर्गा उस्तव मनाने की अनुमति दी है। उत्सव में 100 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी अनुमति दे दी है। वहीं, मूर्तियों की उंचाई तय करने का निर्णय जिला प्रशासन करेगा। मालूम हो कि गणेश उत्सव में इस तरह के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित थे।
हालांकि सरकार ने अनुमति देने के साथ ही ये भी कहा है कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाए। वहीं, पंडालों में मूर्तियों की ऊंचाई कितनी होगी इसका निर्धारण प्रशासन करेगा।
सरकारी आदेश के अनुसार पंडाल में मौजूद सभी लोगों को मास्क पहनना होगा। सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन का भी सभी को ध्यान रखना होगा। इसके अलावा सरकार ने दुर्गा पूजा आयोजित कराने वाले कमेटियों को पंडालों में सैनिटाइजर और हैंश वाश की भी व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। पूजा के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि पंडालों में मूर्ति का साइज क्या होगा, इसे लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। सरकार जल्द ही इसे लेकर भी एक गाइडलाइन जारी करेगी। सरकार के इस फैसले से मूर्तिकारों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि मूर्ति की बिक्री नहीं होने की वजह से उनके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
—–
प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो अभयारण्य में दुर्लभ प्रजाति का सफेद सांभर श्अलबीनोश् दिखाई दिया है। सांभर हिरण का ही एक प्रजाति है। डीएफओ पीके वर्मा ने इस अलबीनो को खोजने का दावा किया है। उन्होंने अलबीनो, का एक वीडियो भी बनाया है। अलबीनो मिलने से कूनो अभयारण्य का अमला उत्साहित है।
सफेद भालू, सफेद बाघ दिखना तो आम माना जाता है लेकिन सफेद सांभर मिलना काफी अहम है। डीएफओ वर्मा का दावा है कि हिरण प्रजाति में इस तरह का रंग बदलना करोड़ों सांभरों में कभी-कभार देखने को मिलता है। कूनो में यह दुर्लभ प्राणी मिलना जिले के लिए सौगात हो सकती है। हमारी प्राथमिकता अब इसकी वंशवृद्धि रहेगी।
पी.के. वर्मा ने बताया कि सफेद सांभर की निगरानी के लिए टीम को जंगल में तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि कूनो अभयारण्य को खास तौर से एशियाटिक लॉयन (सिंह) के लिए तैयार किया गया है, हालांकि गुजरात के गिर अभयारण्य से सिंह कई प्रयासों के बाद भी मिल नहीं पाए हैं।
—–
उपचुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दलों का फोकस ग्वालियर-चंबल इलाके में है। बीजेपी के कद्दावर नेता लगातार उस इलाके में कैंप कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि बीजेपी आरएसएस के इंटरनल सर्वे से डरी हुई है।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी 27 में से 27 सीटों पर चुनाव हार रही है। जनता उपचुनाव में इस बार बीजेपी को नकार देगी। सज्जन सिंह वर्मा यह दावा आरएसएस के एक कथित सर्वे के आधार पर कर रहे हैं। 27 में से 27 कांग्रेस उपचुनाव में जीत रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 सीटें हैं। वहां पर बीजेपी के 3 बड़े नेता तीन-चार दिन से डेरा डाले हुए हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वहां कैंप किए हुए हैं। आरएसएस ने बीजेपी से कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर घूमने से पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी। हालांकि सज्जन सिंह वर्मा ने यह नहीं बताया कि यह इनपुट उन्हें कहां से मिला है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वार करते हुए कहा कि कोरोना से ग्वालियर में सैकड़ों लोग मरें, लेकिन वह हाल जानने नहीं गए।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध बुन्देली लोकगीत गायक देशराज पटेरिया के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पटेरिया ने अपनी गायिकी से आंचलिक लोक गायन को समृद्ध बनाया। वे मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश के बुंदेली भाषियों के बीच लोकप्रिय बने।
—–
बिजली बिल की सब्सिडी आने वाले दिनों में उपभोक्ता के खाते में आयेगी। उपभोक्ताओं को पहले पूरा बिल अदा करना होगा। उसके बाद ही सरकार से मिलने वाली राहत उसके खाते में पहुंचेगी। ऊर्जा विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में प्रदेश के विदिशा, झाबुआ और सिवनी जिले में इसे लागू किया जा रहा है। तकनीकी समस्याओं का आकलन करने के बाद प्रदेशभर में लागू होगी।
रसोई गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी की तरह ही प्रदेश में बिजली कनेक्शनों पर भी सरकार यही व्यवस्था करने जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषि पंप कनेक्शन में सबसे ज्यादा सब्सिडी सरकार से मिलती है। किसानों के हिस्से का 92 फीसद बिजली बिल प्रदेश सरकार हर साल बिजली कंपनी को सीधे जमा करती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में किसानों को बिजली बिल की पूरी राशि कंपनी को सीधे चुकानी पड़ेगी। जिसमें 8 फीसद राशि स्वयं और सरकार द्वारा जारी सब्सिडी राशि 92 फीसद रहेगी।
इसी तरह से इंदिरा गृह ज्योति योजना और संबल योजना के हितग्राहियों को भी बिल का पूरा भुगतान करना होगा। ऐसे उपभोक्ता जिनकी खपत 100 यूनिट आती है उनका बिल मौजूदा दर के हिसाब से 634 रुपये होता है। सब्सिडी में उपभोक्ता को 100 रुपये का बिल ही जमा करना होता है। आने वाले दिनों में उपभोक्ता को 634 रुपये का बिल ही अदा करना होगा। सब्सिडी के 534 रुपये उपभोक्ता के खाते में सरकार जमा करेगी। इसी तरह से मासिक खपत 150 यूनिट तक रहने पर 918 रुपये का बिल पूरा भुगतान करना होगा। बाद में सरकार सब्सिडी के 534 रुपये उपभोक्ता के खाते में डालेगी। अभी उपभोक्ता को सिर्फ 384 रुपये का बिल जमा करना होता है।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों से 43 हजार बच्चे गायब हो गए हैं, यह पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए आंकड़ों में स्कूलों से इतने विद्यार्थियों का रिकार्ड नहीं मिल रहा है। यह विद्यार्थी आज की स्थिति में कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नहीं है। इस पर लोक शिक्षण संचालनालय ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन न होना चिंता का विषय है। लोक शिक्षण संचालनालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया में छिंदवाड़ा सहित 16 जिलों में अव्वल है इन जिलों में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया है।
—–
कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सवा 41 लाख के करीब पहुंच रहा है। वर्तमान में यह आंकड़ा 41 लाख 20 हजार 846 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग 23 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 08 लाख 66 हजार 26 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 31 लाख 83 हजार 467 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 70 हजार 732 है। अब तक देश में कुल 04 करोड़ 88 लाख 31 हजार 145 लोगों का कोविड परीक्षण कराया जा चुका है। इधर, मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की तादाद का आंकड़ा 71 हजार से ज्यादा हो गया है। यहां कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 38 हजार 961 से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 71 हजार 880 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 15 हजार 688, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 54 हजार 649 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 1 हजार 543 है। प्रदेश में अब तक 14 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है।
प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद एक हजार से ज्यादा है उनमें वर्तमान में इंदौर में 14 हजार 315 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 04 हजार 04 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 415 है, भोपाल में 11 हजार 437 कुल मरीज, एक्टिव मरीजों की तादाद 1 हजार 574, जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 304, ग्वालियर में 06 हजार 214 कुल मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 01 हजार 758 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 65, जबलपुर में कुल 04 हजार 738 में से एक्टिव मरीजों की संख्या 01 हजार 59 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 93, मुरैना में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 152 एवं सक्रिय मरीजों की तादाद 137 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 15, उज्जैन में एक हजार 925 कुल में से एक्टिव मरीजों की तादाद 316 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 80, खरगौन में कुल मरीजों की संख्या 01 हजार 805, एक्टिव मरीजों की तादाद 365 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 30, नीमच में कुल मरीजों की संख्या 01 हजार 321 में से एक्टिव मरीज 246 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 17, सागर में कुल 01 हजार 235 में से एक्टिव केसेज 206 एवं 60 लोग काल कलवित हुए हैं। बड़वानी में कुल एक हजार 226 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 165 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 15, शिवपुरी में एक हजार 190 मरीजों में से एक्टिव की तादाद 466 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 08, रतलाम में कुल एक हजार 182 मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 297 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 22, विदिशा में कुल 01 हजार 26 मरीजों में से एक्टिव मरीज 234 एवं जिनका निधन हुआ उनकी तादाद 23, धार में कुल 01 हजार 20 मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 222 एवं जिनका निधन हुआ है, उनकी तादाद 17 तथा खण्डवा में कुल 01 हजार 06 मरीजों में से 110 एक्टिव मरीज और जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 23 है। प्रदेश में एक भी जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य नहीं है, इसके साथ ही डिंडोरी और उमरिया में ही मरीजों की तादाद 200 से कम है, शेष जगहों पर मरीजों की तादाद 200 से ज्यादा पहुंच गया है।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में रविवार 06 सितंबर का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। सोमवार 07 सितंबर को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

———

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.