बुधवार 29 जुलाई 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन पढिए

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में बुधवार 29 जुलाई 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद देश भर में अब बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 15 लाख को पार कर गया है। वर्तमान में यह आंकड़ा 15 लाख 58 हजार 447 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग 04 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 05 लाख 24 हजार 220 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 09 लाख 99 हजार 318 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 34 हजार 485 है। अब तक देश में कुल 01 करोड़ 77 लाख 43 हजार 740 लोगों का कोविड परीक्षण कराया जा चुका है। मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा 30 हजार पहुंचने को बेताब दिख रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 12 हजार 229 ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 29 हजार 217 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 08 हजार 44, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 20 हजार 343 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 830 है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है।
प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद चार सौ से ज्यादा है उनमें वर्तमान में इंदौर में 07 हजार 58 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 01 हजार 994 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 306 है, भोपाल में 05 हजार 673 कुल मरीज, एक्टिव मरीजों की तादाद 1 हजार 903, जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 160, ग्वालियर में 02 हजार 88 कुल मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 568 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 11, मुरैना में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 531 एवं सक्रिय मरीजों की तादाद 156 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 9, उज्जैन में एक हजार 141 कुल एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 207 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 73, जबलपुर में कुल 01 हजार 56 संक्रमित मरीजों में से 305 एक्टिव एवं 26 लोग कालकलवित हुए हैं, खरगौन में कुल मरीजों की संख्या 666, एक्टिव मरीजों की तादाद 118 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 17, सागर में कुल 634 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 114 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 32, नीमच में कुल मरीजों की संख्या 646 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 113 व जिनका निधन हुआ उनकी तादाद 09, खण्डवा में 592 कुल एवं एक्टिव 76 व जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 19, बुरहानपुर में कुल 467 मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 16 व जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 23, भिण्ड में 433 कुल संक्रमित मरीजों में से एक्टिव मरीज 16 है एवं एक मरीज का निधन हुआ है, देवास में कुल मरीज 418 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 75 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 10 एवं बड़वानी में 434 कुल मरीजों में से संक्रमित मरीज 190 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 06 है। प्रदेश में एक भी जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य नहीं है।
—–
प्रदेश में भाजपा की अंर्तकलह अब सतह पर आती दिख रही है। पूर्व मंत्री और जबलपुर की पाटन सीट से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य का लाभ कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटें। साथ ही मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है, चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है जो हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए। क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर हैं। गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही अजय विश्नोई नाराज बताए जा रहे हैं।
—–
जब कभी भी हम मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने जाते हैं तो दुकानदार से जरूर पूछते हैं कि यह मिठाई कब बनी है। लेकिन अब ग्राहकों को इसे पूछने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अक्टूबर से मिष्ठान दुकान में शो-केश के अंदर रखी हर मिठाई में ही तारीख टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। टैग में लिखना होगा कि मिठाई कब बनी है और एक्सपायर होने की तारीख कब है।
यह नियम खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रशासन (एफएसएसएआई) नई दिल्ली ने देश भर के मिठाई दुकान संचालकों के लिए जारी कर दिया है। लेकिन मौजूदा समय में ऐसा हो पाना मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि मिष्ठान कारोबारियों की मानें तो इसमें व्यवहारिक कठिनाइयां आना तय है।
जबलपुर में देश का पहला मिष्ठान क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। शहर भर में 15 सौ से अधिक मिष्ठान विक्रेता हैं। जबलपुर मिष्ठान विक्रेता संघ और महाकोशल चौंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने इस पहल का स्वागत किया है लेकिन इस दिशा में व्यवहारिक कठिनाइयों का जिक्र भी किया है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार एक दिन में एक मिठाई का ट्रे कई बार बदलता है। जबकि कुछ मिठाइयां अलग-अलग तापमान पर रखी जाती है। जिसके लिए कुछ कठिनाइयां जरूर आ रही हैं लेकिन इसके लिए भी वे तैयार हैं।
—–
ग्वालियर में कोरोना की दस्तक 24 मार्च को हुई थी। अब शहर में मरीजों का ग्राफ 2088 तक पहुंच गया है। इस दौरान 14 लोग दम तोड़ चुके हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के चलते मई माह तक कोरोना पर अंकुश रहा था। मगर अनलॉक वन की शुरुआत के साथ प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग का रवैया ढीला होता गया। जून माह से कोरोना ब्लॉस्ट होना शुरू हुआ तो यह अब तक नहीं थमा है। मरीज बढ़ने के साथ अफसर बार-बार रणनीति भी बदलते रहे हैं। सर्वे से लेकर सैंपलिंग और कॉटैक्ट ट्रैसिंग से लेकर कंटेनमेंट तक अब महज खानापूर्ति बनकर रह गई है।
सर्वे की अगर बात की जाए तो पहले मरीज के घर को एपीसेंटर मानते हुए तीन किमी के दायरे में सर्वे किया जाता था। इसमें 25-30 टीमें लगाई जाती थी। इसमें तीन से चार दिन का समय लगता था। जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार के रोगी भी चिन्हित किए जाते थे। अब सर्वे का सिस्टम ही अब खत्म हो चुका है। किल कोरोना अभियान के दौरान जरूर पूरे शहर में सर्वे हुआ है। इसके लिए अलग से टीमों का गठन तक नहीं होता है।
सैंपलिंग को अगर देखा जाए तो पहले किसी व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर उसके परिजनों के सैंपल पहले दिन होते थे। फिर 5 दिन बाद करने का निर्णय लिया गया। वहीं, अब हाई रिस्क व लक्षण वालों के सैंपल 48 घंटे में लिए जाते हैं। जबकि बाकी की सैंपलिंग एक सप्ताह बाद की जाती है।
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के मामले में भी पूरे प्रदेश में ही उदासीनता बरती जा रही है। पहले संक्रमित व्यक्ति से फोन पर संपर्क करके या अन्य लोगों से संपर्क में आने वालों की पूरी सूची तैयार की जाती थी। टीमें कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में शामिल लोगों से पूरी जानकारी लेती थी और होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए जाते थे। वहीं, अब बाजार खुलने के साथ ही संक्रमित मरीजों में व्यापारी, सर्विस प्रोवाइडर भी शामिल हो चुके हैं। ऐसे में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो ही नहीं रही है। जहां अधिक मरीज मिलते हैं वहां शिविर लगाकर पूल सैंपलिंग कराई जाती है। जहां संपर्क में आने वाले लोग खुद जाकर सैंपलिंग करा सकते हैं।
—–
कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मास्क के लिए प्रेरित करने वाले ईनाम देने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है प्रदेश के सीएम और कई मंत्री विधायक इसकी चपेट में आ गये हैं पर गृहमंत्री अब भी बिना मास्क के घूम रहे हैं इसलिये जो भी व्यक्ति नरोत्तम मिश्रा को मास्क पहनने के लिये प्रेरित करेगा उसको 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके मंत्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कैबिनेट के मंत्री तुलसी सिलावट और रामखेलावन पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों ही मंत्रियों के परिवार की भी जांच की गई है। अब तक मध्यप्रदेश के भाजपा-कांग्रेस और संघ से जुड़े 18 नेता संक्रमित हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पाजिटिव हो गए। इसके बाद मंत्रिमंडल और भाजपा की बैठकों में जाने के कारण बाकी मंत्री और नेता भी संक्रमित होने लगे। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री रामखेलावन पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री हैं राम खेलावन पटेल। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे भोपाल स्थित नवीन पारिवारिक परिसर एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। पटेल पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, घुमक्कड़ जनजाति स्वतंत्र प्रभार एवं पंचायत राज्यमंत्री हैं। उनके ड्राइवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
—–
भाजपा सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अज्ञात नंबर से साध्वी प्रज्ञा को कई फोन कॉल आये कॉल करने वाला राम मंदिर को लेकर धमकी दे रहा था। साध्वी द्वारा इसकी शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस फोन नंबर की जांच कर रही है।
घटना बुधवार सुबह की है जब सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को अज्ञात नम्बर से फोन आया, फोन करने वाले ने लगातार कई कॉल किये । सांसद ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं को भी गालियां दी है। साध्वी ने पुलिस को बताय कि धमकी देने वाले ने कहा कि खूब हनुमान चालीसा करवाओ पर जिंदा नहीं बचोगी। दरअसल कुछ दिन पहले ही साध्वी ने कोरोना से ठीक होने के लिये हनुमान चालीसा के पाठ की बात कही थी।
भोपाल सांसद के साथ इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले उनके घर एक लिफाफा पहुंचा था जिसमें संदिग्ध सफेद पाउडर भरा था। लिफाफे के साथ चिट्ठी भी थी, जसमें सांसद प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
—–
कोरोना संक्रमण के चलते संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया जा रह है लेकिन इन क्वारंटीन सेंटर्स में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई कोरोना सेंटर्स में भर्ती मरीजों ने क्वारंटनी सेंटर में किसी भी तरह की व्यवस्था न होने के आरोप लगाए हैं। कुछ ने वीडियो भी जारी किए हैं और अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है जहां आइसर क्वारंटीन सेंटर में दिए जा रहे खाने को लेकर मरीजों ने हंगामा कर दिया और मरीजों का कहना है कि उन्हें बासा खाना क्वारंटीन सेंटर में दिया जा रहा है।
—–
बीते कई दिनों से प्रदेश में बारिश न होने के चलते लोग उमस से बेहाल हो गए थे। वहीं बुधवार को सुबह कुछ जगहों पर बारिश हुई पर उमस सारे दिन लोगों को सताती रही। मौसम विभाग के मुताबिक कई दिनों से बारिश न होने के कारण लोगों का उमस से बुरा हाल है। बता दें कि इस बार जुलाई माह में मध्य प्रदेश में अपेक्षाकृत बरसात नहीं हुई है। लगभग 15 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 से 29 जुलाई तक राज्य में जो बरसात हुई है वह सामान्य से 10 फीसदी कम है। बात पिछले 24 घंटों की करें तो प्रदेश के शहडोल, सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर रीवा, इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई व उज्जैन संभाग के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, गुना, अशोकनगर, भिण्ड एवं मुरैना जिलो में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है।
—–
कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे आम आदमी के लिए मप्र हाईकोर्ट ने राहत प्रदान की है। निजी स्कूलों द्वारा फीस न देने के एवज में छात्रों का नाम काट स्कूल से बाहर किए जाने के मामले सामने आ रहे थे, इस पर परिजनों की चिंताएं बढ़ गई थीं। जिसके पश्चात एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ऐसे स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि फीस जमा न होने पर यदि बच्चे को निकाला तो ठीक नहीं होगा। इस निर्णय से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को सख्त ताकीद की है कि कोरोना काल में स्कूल फीस जमा न करने के आधार पर किसी भी छात्र-छात्रा का नाम न काटा जाए। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस वीके शुक्ला की डिवीजन बेंच ने 28 जुलाई को जारी आदेश में यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दिशा-निर्देश मामले की सुनवाई की आगामी तिथि 10 अगस्त तक गम्भीरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को कठघरे मे रखा। राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव व उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने जवाब प्रस्तुत किया। स्पष्ट किया कि राज्य के सभी निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का अधिकार है, अन्य कोई भी शुल्क वसूलने की मनाही है। जवाब को रेकॉर्ड पर लेकर कोर्ट ने फीस न देने पर किसी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ न करने का अंतरिम आदेश जारी किया।
—–
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद मामले में दिग्विजय सिंह के विरोध पर जोरदार हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राफेल के भारत आने से दिग्विजय को इतना दुख हो रहा है तो उन्हें दूसरे देश की नागरिकता ले लेनी चाहिए। मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से भी कहा कि दिग्विजय चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के ऊल-जुलूल बयान देते हैं, उन्हें ज्यादा तवज्जो न दें।
—–
इंदौर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कॉस्मेटिक्स बेचने वाले 4 दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी का लेवल लगाकर क्रीम, पाउडर सहित अन्य नकली सामान बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गए हैं। व्यापारी कंपनी के साथ ग्राहकों को भी लैक्मे और पॉन्ड्स के नाम पर धोखा दे रहे थे।
डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र के अनुसार सेंट्रल कोतवाली थाने की टीम ने 4 दुकानदारों को गिरफ्तार कर 4 लाख 66 हजार का माल जब्त किया है। 28 जुलाई को ईआई पीआर इंडिया प्रा.लि के इंवेस्टिंग अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रानीपुरा की दुकानों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के हूबहू दिखने वाले प्रोडक्ट मार्केट में बेचे जा रहे हैं।
शिकायत पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए, मुस्कान ब्यूटी पॉर्लर सेंटर के मालिक शंकरलाल जगवानी के पास लैक्मे कंपनी के नकली प्रोडक्ट जब्त किए। पॉन्ड्स के नाम पर ग्राहकों को ठग रहे, छोगालाल उस्ताद मार्ग स्थित बीएस ट्रेडर्स के व्यापारी संच्चानंद डेमला के गोदाम से हिंदुस्तान यूनिलिवर कंपनी के नकली प्रोडक्ट एवं गेंबल कंपनी के ओले पाउडर और व्यापारी एकांश की दुकान से भी नकली माल जब्त किया गया है।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में मंगलवार 28 जुलाई का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। बुधवार 29 जुलाई को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.