नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रृंखला में मंगलवार 20 अक्टूबर 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
—–
मंत्री इमरती के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि कमलनाथ और अजय सिंह पर एफआईआर या हरिजन एक्ट दर्ज नहीं हुआ तो अपनी जान दे दूंगी। मैं कार्रवाई के लिए धरने पर बैठूंगी।
वहीं, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार दोपहर सुरखी, सांची और अशोकनगर में सभा को संबोधित किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा, महिला घर की अस्मिता है। माटी की अस्मिता है। कमलनाथ दलित महिला को आइटम कहते हैं। अजय सिंह कहते हैं- इमरती को जलेबी बनाएं। इन्होंने देवी-देवताओं को कलंकित किया है। इसका बदला लेना होगा।
मंगलवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी कमलनाथ के बयान का विरोध करते हुए सड़क पर उतर किया। राजधानी भोपाल के कलेक्टर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने आइटम गर्ल बनकर चौराहे पर डांस करते हुए विरोध जताया। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने कमलनाथ का मुखौटा पहनकर डांस किया। वहीं, दूसरे ने दिग्विजय सिंह का मुखौटा लगाकर डांस कर रहे कार्यकर्ता पर रुपए उड़ाए।
—–
अगर आप बिजली का बिल भरने में देर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिजली कंपनी ने बिलिंग शेड्यूल और सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब से उपभोक्ताओं को जिस महीने बिजली बिल मिलेंगे, उसकी ड्यू डेट यानी बिल जमा करने की अंतिम तारीख भी उसी महीने की ही रहेगी। यानी कि अब आप अगले महीने बिजली का बिल भरते है तो इस लेट माना जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी अक्टूबर के एडवांस बिल 20 सितंबर को दिए जाते थे। इसमें अगस्त के 10 दिन और सितंबर के 20 दिन गिन लिए जाते थे। साथ ही साथ इस बिल की ड्यू डेट अक्टूबर में होती थी। इससे उपभोक्ताओं को तीन महीने के दिनों के गणित को लेकर स्थिति क्लीयर नहीं रहती थी लेकिन अब बिजली बिल का महीना अक्टूबर है तो उसमें ड्यू डेट भी अक्टूबर की ही रहेगी।
हर महीने 1 तारीख से 18 तारीख तक रीडिंग और बिलिंग होगी। बिजली कंपनी ने ये कदम ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे के निर्देश पर की है। प्रमुख सचिव दुबे ने बताया कि अभी तक बिलिंग शेड्यूल 45 दिन था, अब उसे वास्तविक खपत के आधार पर का 30 दिन का कर दिया गया है।
—–
सांवेर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट के समर्थन में कम्पेल में चुनावी सभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर कमलनाथ व दिग्विजय सिंह रहे। इस दौरान सिंधिया ने कहा- बचपन में सिखाया जाता था, झूठ बोले काला कौवा काटे। मैं काला कौवा हूं, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह झूठ बोलेंगे तो मैं उन्हें काटूंगा। वहीं, सिंधिया ने पहली बार अपनी चुनावी सभा में सोनिया गांधी का जिक्र किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस की सरकार में युवाओं के लिए सोचा था, महिलाओं के लिए सोचा था, अन्नदाता और किसानों की बात की थी, लेकिन जब वादा खिलाफी के चलते उनके साथ धोखा हुआ तो मैंने कांग्रेस को छोड़ दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद भी कभी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला नहीं किया। सिंधिया ने सोनिया गांधी को लेकर कहा- कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार व ट्रांसफर उद्योग को लेकर एक मंत्री को सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखनी पड़ी थी। वह बोले, एक कमलनाथ की सरकार थी, जिसने वादे नहीं निभाए। एक शिवराज सिंह औऱ भाजपा की सरकार है जिसने कमाल की सरकार है।
—–
विशेषज्ञ पहले ही इस बात का अंदेशा जता चुके हैं कि अगर इस बार दीपावली पर पहले की तरह आतिशबाजी हुई तो न केवल वायु प्रदूषण बढ़ेगा बल्कि इसके साथ-साथ कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेज हो सकता है। चिकित्सकों का मानना है कि पटाखों से निकलने वाले घातक काले धुएं से पहले ही सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों की परेशानी बढ़ती रही है। ऐसे में अब अगर कोरोना काल में आतिशबाजी हुई तो वह उन लोगों के लिए भी घातक साबित हो सकती है जो कोरोना का मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वैसे भी कोरोना एक्सपर्ट पहले ही सचेत कर चुके हैं कि नवंबर महीने में कोरोना संक्रमण तेज हो सकता है। ऐसे में जबलपुर के लोगों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक जनहित याचिका दायर कर पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की मांग की है।
—–
आमतौर पर छिंद का पेड़ एक ही लंबी शाखा वाला होता है। इसमें अन्य शाखायें नहीं होती, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल के बारव्ही गांव के समीप एक पांच टहनियों वाला दुर्लभ छिंद का पेड़ मिला है। गांव से दो किमी दूर बगई नामक स्थान पर एक छोटी नदी के किनारे यह पेड़ मौजूद है। किसान अमरलाल के खेत में त्रिशूल आकार लिए पांच टहनियों वाला यह छिंद का पेड़ अब आस्था का केंद्र बन गया है। इस स्थान पर भोलेनाथ की प्रतिमा विराजमान की गई है जहां दूर-दूर से ग्रामीण अपनी मनौतियां लेकर आते हैं। मान्यता है कि इस दुर्लभ छिंद के पेड़ की पांच या तीन परिक्रमा लगाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती है। लोग इसे पंच मुखी नागेश्वर के नाम से भी जानते हैं।
—–
अब सीबीएसई की तर्ज पर मप्र बोर्ड के पहली से आठवीं तक के बच्चे भी हर विषय में प्रोजेक्ट वर्क करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके पाठ्यक्रम में बदलाव कर फिर से पुर्ननियोजित कर दिया है। अब हर विषय में 40 फीसद कोर्स को प्रोजेक्ट आधारित किया गया है, जिसे विद्यार्थियों को गृह कार्य में तैयार करने के लिए दिया जाएगा।
वहीं 60 फीसद कोर्स कक्षा आधारित होगा, जिसे आनलाइन पढ़ाया जा सकता है। यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए किया है। इस सत्र में अब तक स्कूल नहीं खुले हैं। दीपावली के बाद स्कूल खुलने की संभावना है, लेकिन वो भी सप्ताह में दो से तीन दिन ही बच्चों को बुलाया जाएगा। ऐसे में सिर्फ तीन माह में कोर्स पूरा करना मुश्किल होगा।
इसके लिए विभाग ने पहली से आठवीं तक के 40 फीसद पाठ्यक्रम को गृह कार्य पर आधारित कर दिया है, जिससे विद्यार्थी इसे घर पर ही पूरा करें। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने पाठ्यक्रम को पुर्ननियोजन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सभी जिले के स्कूलों में निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सामान्य दिनों में स्कूल 200 या 220 दिन लगते हैं। इस बार 100 से भी कम दिन लगने वाले हैं।
—–
राजधानी भोपाल में भगवान शिव की चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर समिति ने तीन दिन की पूजा-पाठ के बाद मंदिर के लिए बनाए गए चबूतरे पर जयपुर से लाई गई शिवलिंग और नंदी की स्थापना की थी। देर रात तक भक्त वहां मौजूद रहे थे। सुबह 6 बजे वहां पहुंचने पर भगवान और नंदी गायब थे। समिति ने इस मामले में एक पटवारी और जमीन पर कब्जा करने वाले पक्ष पर आरोप लगाए हैं। इलाके में नाले की जमीन के कब्जे का विवाद पहले से ही न्यायालय में चल रहा है।
करोंद निवासी सुरेंद्र मीणा ने बताया कि करोंद क्षेत्र से लगे पिपलिया बाज खां में उनकी जमीन है। इस पर जयपुर से करीब 22 हजार रुपए की कीमत का शिवलिंग लाया था। लगातार तीन दिन तक पूजापाठ के बाद सोमवार दोपहर 11 बजे से लेकर 12 के बीच स्थापना की। इस दौरान पटवारी ने मूर्ति को हटाने को कहा। मैंने उनसे कहा कि यह मेरी जमीन पर है। इस पर उन्होंने प्रशासन की मदद से इसे हटवाने की धमकी भी दी थी। सुरेंद्र ने बताया कि रात करीब ढाई बजे तक हम वहां रहे, लेकिन बारिश होने के कारण जाना पड़ा। मंगलवार सुबह 6 बजे मौके पर पहुंचे तो नंदी और शिवलिंग गायब थी। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। अब इस मामले में विवाद बढ़ने लगा है।
—–
नवरात्रि में लगातार तीसरे साल मां चामुंडा के चरण पखारने के लिए चंबल नदी मंदिर परिसर तक आ गई। रविवार-सोमवार की रात हुई करीब 2 इंच बारिश से चंबल नदी का पानी बढ़ गया। इससे सोमवार सुबह चामुंडा माता मंदिर का परिसर डूब गया। इस कारण छोटी पुलिया पर सुबह से ही माता की प्रतीकात्मक प्रतिमा रखकर श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई।
पिछले वर्ष नवरात्रि के 8 दिन मंदिर में पानी भरा था। आखिरी दिन पानी मंदिर से उतरा था। पुजारी सोहन गुरु ने बताया रात 9 बजे से पानी धीरे-धीरे उतरने का क्रम शुरू हुआ है। हालांकि एहतियात के तौर पर अभी 2 दिन मंदिर खोलने की संभावना नहीं है।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
विजया दशमी 26 अक्टूबर को है। शहर में करीब 13 प्रमुख स्थानों पर रावण दहन होता है, लेकिन भेल (गोविंदपुरा) दशहरा मैदान में इस बार रावण दहन नहीं होगा। गोविंदपुरा दशहरा महोत्सव समिति का कहना है कि ऐसे हालात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल है। वहीं बिट्घ्टन मार्केट में दशहरा उत्सव को लेकर बैठक में निर्णय होना बाकी है। इसके अलावा शहर में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन छोटे रूप में।
शहर में सबसे बड़ा रावण कलियासोत में बनाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई 50 फीट रहेगी। इसके साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के 30-30 फीट के पुतले बनाए जाएंगे। समितियों का कहना है कि एक-दो अतिथियों को छोड़कर हमने किसी आमजन को आमंत्रित नहीं किया है, सिर्फ समितियों के सदस्य ही उत्सव में शामिल रहेंगे।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में मंगलवार 20 अक्टूबर का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। बुधवार 21 अक्टूबर को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह हर वीडियो के आखिरी में हम आपको बताते हैं। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)
———

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.