ब्रहस्पतिवार 01 अक्टूबर 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में ब्रहस्पतिवार 01 अक्टूबर 2020 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
—–
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर है और सरकार नींद में है। कमलनाथ ने कहा कि किसान फसल खराब होने पर मुआवजे के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं, रोजगार को लेकर भटकते युवा खुदकुशी कर रहे हैं। मासूम बहन- बेटियों से दरिंदगी की घटनाएँ हो रही हैं। खरगोन में मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की घटना हुई, सीहोर में फिर एक किसान की ख़ुदकुशी की घटना सामने आई। भोपाल में युवक ने रोजगार ना मिलने पर ख़ुदकुशी कर ली। पता नहीं शिवराज सरकार कब नींद से जागेगी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को बीच में रोक देने के कारण बड़ी संख्या में उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक चयनित शिक्षक परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं। बेरोजगारी के कारण वे इस महामारी में आर्थिक व मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि शिक्षक भर्ती – 2018 वर्ग 01 , वर्ग 02 की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करवा कर ,चयनित शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करें, उनकी रोजगार की मांग को पूरा करें।
—–
सितंबर का महीना खत्म हो चुका है और अक्टूबर शुरु हो गया है। मध्यप्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच 1 अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने वाली है। जिसमें ड्राइविंग से लेकर मिठाई बेचने वालों तक के लिए नये नियम आज से लागू कर दिए गए हैं। आज से मोटर वाहन सहित अन्य नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से कैब बुकिंग, मोटर वाहन नियम, रसोई गैस और उज्जवला योजना समेत कई नियम बदल रहे है। ऐसे में जरूरी है कि आप इनके बारे में पहले से ही जान लें।
मध्यप्रदेश में मिठाई कारोबारियों को अब काउंटर के अंदर रखी मिठाईयों की ट्रे पर मिठाई की एक्सपायरी डेट लिखनी पड़ेगी। अब मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखना होगी। ये नई व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। बता दें कि यह प्रावधान फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने किया है, ताकि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की मिठाई मिल सके।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि 1 अक्टूबर से ड्राइविंग करते समय मोबाइल से बात करने पर 1 हजार से 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि अन्य हैंड हेल्ड डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
राजधानी भोपाल में अब कैब कंपनी लोगों को मोलभाव करने की सुविधा दे रही हैं। अब आपको जिस ड्राइवर के रेट पसंद आएं, आप उसी टैक्सी को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। बता दें कि यात्री अपना ऑफर कैब कंपनी के मोबाइल एप पर डालेंगे, उसकी लोकेशन पास के ड्राइवर के पास पहुंचेगी। ड्राइवर यात्रा के शुरुआती स्थान व गंतव्य की जानकारी देखकर अपनी ओर से किराए का ऑफर देंगे।
मध्यप्रदेश में सरकार की लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर की अवधि 30 सितंबर 2020 को खत्म हो चुकी है। सरकार इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देती है। कोरोना के चलते इस योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर भी दिया गया। इसकी तारीख को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया गया था। वहीं 1 अक्टूबर को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और कामर्शियल गैस के रेट भी रिवाइज होंगे।
—–
जबलपुर को गोंदिया से जोडऩे वाली जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना में 260 किमी का काम पूरा कर लिया गया है। कुल 285 किमी लम्बी इस रेल लाइन में अब 25 किमी की लाइन का काम बचा है। यह जानकारी दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने सामाजिक कार्यकर्ता संजय थूल के आरटीआई आवेदन के जवाब में दी। 1636 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का काम अगले साल पूरा होने की उम्मीद है।
लामता से समनापुर के बीच 25 किमी और कटंगी से तिरोड़ी के बीच 16 किमी का काम बचा है। लामता से समनापुर के बीच ट्रैक पूरी तरह बिछा दिया गया है। इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जारी है, जो इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने के बाद यहां सीआरएस का निरीक्षण होगा। जिसके बाद इस ट्रैक पर यात्री ट्रेन संचालित की जाएंगी।
—–
सैलानियों के लिए सिवनी जिले का पेंच नेशनल पार्क आज से खुल गया है। सुबह पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने टुरिया गेट में मौजूद रहकर जिप्सी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों से सैलानियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। सफारी के लिए बेकरार पर्यटकों ने गुरुवार सुबह उत्साह के साथ जंगल की खूबसूरती को निहारा। कोरोना महामारी व लॉकडाउन में घरों में कैद रहे लोगों ने जंगल के प्राकृतिक वातावरण में पहुंचकर सुख की अनुभूति की। मानसून के तीन महीनों बाद पर्यटकों के लिए पेंच नेशनल पार्क को खोला गया हैं।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
मध्य प्रदेश में पत्नी की पिटाई मामले में निलंबित डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन और डीजीपी को सख्त लहजे में पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी शर्म बची हो तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन दें। अब तक कितने आईएएस और आईपीएस के आपत्तिजनक वीडियो आ चुके हैं, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई। मैंने तो अपनी रक्षा में पत्नी का सामना किया।
उन्होंने कहा कि मामले में जांच तक नहीं की गई है। मैंने समय पर जवाब दिया। उसके बाद तथ्यों को बिना जांचे सिर्फ फैसला कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
—–
शिवपुरी जिले के पोहरी-मोहना रोड पर अमरौदी गांव के पास पचीपुर पर टैंकर ने स्कूटी सवार महिला पटवारी को कुचल दिया। पहिया सिर के ऊपर से निकल जाने से महिला पटवारी की घटना स्थल पर ही जान चली गई। अचानक पीछे आए टैंकर चालक ने हार्न बजाया। तेज हॉर्न की आवाज सुनकर महिला पटवारी घबरा गईं और हड़बड़ी में स्कूटी बायीं की बजाय दायीं साइड मोड़ दी। स्कूटी सामने से आ रही बाइक से टकरा गई और पटवारी सड़क पर गिर गई। पीछे से टैंकर ने कुचल दिया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को पकड़ लिया है।
—–
कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 63 लाख को पार कर गया है। वर्तमान में यह आंकड़ा 63 लाख 16 हजार 466 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग 42 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 09 लाख 43 हजार 894 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 52 लाख 72 हजार 925 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 98 हजार 739 है। अब तक देश में कुल 07 करोड़ 56 लाख 19 हजार 781 लोगों का कोविड परीक्षण कराया जा चुका है। वहीं, मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की तादाद का आंकड़ा सवा लाख को पार कर गया है। यहां कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 83 हजार 737 से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 01 लाख 28 हजार 47 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 20 हजार 997, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 01 लाख 04 हजार 734 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 02 हजार 316 है। प्रदेश में अब तक 20 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है।
प्रदेश में एक हजार से ज्यादा मरीजों वाले जिलों में सिवनी का भी शुमार हो गया है। यहां 10 मई को तुमड़ीपार में पहला मरीज मिला था। अब लगभग पौने पांच माह में यहां तादाद बढ़कर एक हजार तक जा पहुंची है। प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद एक हजार से ज्यादा है उनमें वर्तमान में इंदौर में 24 हजार 06 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 04 हजार 597 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 565 है, भोपाल में 17 हजार 408 कुल मरीज, एक्टिव मरीजों की तादाद 02 हजार 103, जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 392, ग्वालियर में 10 हजार 529 कुल मरीजों में एक्टिव मरीजों की तादाद 01 हजार 718 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 130, जबलपुर में कुल 09 हजार 774 में से एक्टिव मरीजों की संख्या 01 हजार 243 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 150, खरगौन में कुल मरीजों की संख्या 03 हजार 345 एवं सक्रिय मरीजों की तादाद 449 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 43, उज्जैन में 02 हजार 962 कुल में से एक्टिव मरीजों की तादाद 469 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 94, मुरैना में कुल मरीजों की संख्या 02 हजार 571 एक्टिव मरीजों की तादाद 120 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 21, सागर में कुल मरीजों की संख्या 02 हजार 459 में से एक्टिव मरीज 675 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 100, नरसिंहपुर में कुल 02 हजार 427 में से एक्टिव केसेज 359 एवं 15 लोग काल कलवित हुए हैं। धार में कुल 02 हजार 251 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 399 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 31, शिवपुरी में 02 हजार 111 मरीजों में से एक्टिव की तादाद 211 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 20, रतलाम में कुल 02 हजार 02 मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 263 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 38, नीमच में कुल 01 हजार 991 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 234 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 32, शहडोल में कुल 01 हजार 971 मरीजों में से एक्टिव मरीज 533 एवं जिनका निधन हुआ उनकी तादाद 20, बैतूल में कुल एक हजार 818 में से सक्रिय की तादाद 362 एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 44, बड़वानी में कुल 01 हजार 809 मरीजों में से 241 एक्टिव मरीज और जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 20, रीवा में कुल 1 हजार 707 मरीजों में से एक्टिव मरीज 356 व जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 27, विदिशा में कुल 01 हजार 680 मरीजों में से एक्टिव मरीज 207 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 33, दमोह में कुल 01 हजार 679 मरीजों में एक्टिव मरीजों की संख्या 527 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 33, होशंगाबाद में एक हजार 648 कुल में से एक्टिव मरीजों की तादाद 38 एवं 39 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है। मंदसौर में कुल एक हजार 553 मरीजों में 228 एक्टिव मरीज एवं जिनका निधन हुआ उनकी संख्या 15, सीहोर में एक हजार 544 में से सक्रिय की संख्या 296 एवं 30 लोग कालकलवित हुए हैं। खण्डवा में कुल 01 हजार 533 मरीजों में से एक्टिव की तादाद 190 व 35 लोगों ने दम तोडा है। सतना में कुल 01 हजार 504 में से सक्रिय 180 व 28 लोगों ने दम तोड़ा है। देवास में कुल मरीजों की तादाद 01 हजार 446 में से एक्टिव मरीजों की संख्या 266 व 21 लोगों का निधन हुआ है। झाबुआ में कुल 01 हजार 415 मरीजों में से सक्रिय मरीज 264 व कुल 13 लोग काल कलवित हुए हैं, छिंदवाड़ा में कुल 01 हजार 360 में से 376 एक्टिव व जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 23, राजगढ़ में कुल 01 हजार 287 में से एक्टिव की तादाद 165 एवं कुल 24 लोगों का निधन हुआ है, रायसेन में कुल 01 हजार 252 में से सक्रिय की संख्या 182 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 26, दतिया में कुल 01 हजार 227 में से एक्टिव केसेज 185 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 17, कटनी में कुल 01 हजार 215 में से एक्टिव मरीज 183 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 15, बालाघाट में एक हजार 105 में से एक्टिव केस 367 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 07, अनूपपुर में कुल 01 हजार 97 में से एक्टिव मरीज 241 व जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 09 एवं सिवनी मे कुल 01 हजार 05 में से सक्रिय 208 एवं जिनका निधन हुआ उनकी तादाद 07 है। प्रदेश के आगर मालवा एवं निवाणी को छोड़कर बाकी हर जिले में मरीजों की तादाद अब 400 से ज्यादा हो चुकी है।

—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में ब्रहस्पतिवार 01 अक्टूबर का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 02 अक्टूबर को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

———

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.