15 ताले तोड़ पुलिस ने मुक्त कराया
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। शहर के पॉश ईदगाह हिल्स इलाके में एक आलीशान मकान के सामने जब पुलिस टीम पहुंची,तो अनहोनी की आशंका से लोग सहम गए। काफी देर तक खटखटाने पर जब घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली,तो पुलिस ने पड़ोस के मकान की छत से किसी तरह मकान में प्रवेश कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
अलग-अलग 15-16 कमरों में लगे ताले तोड़कर पुलिस जब एक कमरे में पहुंची तो वहां दो बुजुर्ग महिलाएं बदहवास हालत में मिलीं। पुलिस टीम को देखकर उनकी आंखों में कृतज्ञता की चमक दिखी। महिलाओं में एक रिटायर्ड आईजी(जेल) की पत्नी और दूसरी उनकी बहन हैं। पुलिस ने घर के एक कमरे में छिपे उनके केयरटेकर और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं को मेडिकल कराने के बाद उनके भाई के घर भेज दिया गया है।
एएसपी जोन-3 मनु व्यास ने बताया कि एसआर हसन वर्ष 1985 में जेल विभाग से आईजी के पद से रिटायर हुए थे। उनकी वर्ष 1995 में मौत हो गई थी। उनका ईदगाह हिल्स पर हबीब मंजिल रोड पर 7 नंबर मकान है। मकान में उनकी पत्नी रजिया हसन(80) और रजिया हसन की बहन राना सुल्तान(65) रहती हैं।
रजिया हसन रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनके एक भाई रफी उर जफर (62)फतेहगढ़ में रहते हैं। रफी पिछले कई दिनों से अपनी बहन रजिया से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन उनकी देखरेख करने वाला अब्दुल लईक और नौकरानी रुकमणि उन्हें गुमराह करके बहन से मिलने नहीं दे रहे थे। परेशान होकर रफी ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बहन के साथ अनहोनी की आशंका जताई।
घर में मौजूद था केयरटेकर,फोन पर बोला एयरपोर्ट रोड पर हूं
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थाने से केयरटेकर लईक को फोन लगाया,तो उसने कहा कि वह एयरपोर्ट रोड पर पर सलीम नाम के बिल्डर के साथ है। उसे घर पहुंचने में समय लग जाएगा। इसके बाद लईक ने अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर पहुंचकर सलीम से संपर्क किया।
सलीम ने बताया कि उसके पास लईक आया ही नहीं। इसके बाद एसआई राघवेंद्रसिंह महिला पुलिस कर्मियों सहित छह लोगों की टीम और रजिया हसन के परिजनों को साथ लेकर रिटायर्ड आईजी के मकान पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर घर में मौजूद लईक और नौकरानी ने दरवाजे बंद कर लिए।
पड़ोस के मकान से घर में दाखिल हुई पुलिस
पुलिस ने लईक को आवाज देते हुए काफी देर तक दरवाजा खटखटाया,लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पुलिस को घर में अंदर दाखिल होने के लिए पड़ोस के मकान की छत का सहारा लेना पड़ा। पुलिस छत से लगे शौचालय के पाइप के सहारे घर के अंदर पहुंची। मकान में करीब एक दर्जन से अधिक कमरे हैं।
एएसपी व्यास के मुताबिक पुलिस को करीब 15-16 कमरों के ताले तोड़ना पड़े। इस दौरान भीतर की तरफ बने अटैच शौचालय वाले एक कमरे में दो बुजुर्ग महिलाएं बदहवास हालत में बैठी मिलीं। पुलिस को देखते ही उनकी आंखों में कृतज्ञता की चमक आ गई। बीमार चल रही श्रीमती हसन,भाई को सामने देखकर भावुक हो गई। उधर पुलिस ने घर के अंदर मौजूद केयरटेकर लईक(40) और नौकरानी रुकमणि(32) को हिरासत में ले लिया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.