(ब्यूरो कार्यालय)
खण्डवा (साई)। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। हालात ये हैं कि लोगों का जनजीवन तक प्रभावित हो रहा है। खंडवा के समीपवर्ती गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। दूसरी ओर यहां के तीन पुलिया क्षेत्र में तेज बारिश से पानी भर गया। यहां पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया।
इसकी पहचान संतोष मांगीलाल भलराय 55 वर्ष, निवासी गणेश तलाई के तौर पर हुई है। मांगीलाल भलराय रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि वे सुबह के समय इस क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान तेज बहाव में बह गए।
इस घटना के बाद राहत कार्य में लगे अमले द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की खोज की जा रही है। एहतियातन इस क्षेत्र पर आवाजाही की रोक लगा दी गई है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर यहां से निकल रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.