बिना अनुमति के चल रहे मैरिज गार्डन

 

 

 

 

सुरक्षा के भी नहीं पुख्ता इंतजाम

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। शहर में संचालित हो रहे मैरिज गार्डन को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि अधिकांश गार्डनों में नियमों के अनुसार सुरक्षा के इंतजाम ही नहीं किए गए है। जांच दल ने 15 दिनों में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

एमपी नगर तहसीलदार मनीष शर्मा द्वारा आनंद नगर क्षेत्र में संचालित चार मैरिज गार्डनों की जांच की। सीजन हेरिटेज गार्डन में फायर सेफ्टी के इंतजाम तक नहीं मिले। इतना ही नहीं बल्कि गार्डन संचालन तक की अनुमति भी नहीं ली गई थी। आकांक्षा मैरिज गार्डन में एक्सपायरी डेट का फायर एक्सटिंग्यूशर लगा था। फायर अलार्म दोनों जगह नहीं पाए गए। इस पर नाराज तहसीलदार पहले तो गार्डन संचालकों को फटकार लगाई। ऐसे ही नियमों की अनदेखी आकांक्षा मैरिज गार्डन व संस्कृति मैरिज गार्डन में मिली। जांच के दौरान सीजन हेरिटेज गार्डन में किचिन नहीं मिला है।

यह व्यवस्थाएं दुरूस्त करने दिए निर्देश

– गार्डन के संचालक की अनुमति नगर निगम से लें।

– शौचालय व किचिन में साफ-सफाई रखें

– फायर एक्सटिंग्यूशर व फायर अलार्म लगवाएं।

– गार्डन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा कार्ड व अन्य इंतजाम हों।

– किचिन में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों।

– वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्पेस हो तथा गेट पर बैरियर लगाया जाए।