रुस्तमजी पुरस्कार की घोषणा

 

परम विशिष्ट श्रेणी अवार्ड किसी को नहीं

(ब्‍यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मप्र पुलिस ने केएफ रुस्तमजी पुरस्कार 2018-19 की घोषणा कर दी है। इसमें पांच पुलिस अफसर को अतिविशिष्ट श्रेणी में एक बारह बोर गन और प्रमाण पत्र दिए जाएगे। साथ 30 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट श्रेणी में पचास हजार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

अति विशिष्ट श्रेणी में

गोपाल सिंह चौहान सीएसपी हनुमानगंज,कुंवर सिंह मुकाती टीआई रायसेन, प्रवीण कुमार कुमरे निरीक्षक होशंगाबाद , एजाज अहमद निरीक्षक ग्वालियर, एसपी सिंह बिसेन सब इंस्पेक्टर रीवा को बारह बोर गन और प्रमाण पत्र दिए जाएगा। खास बात यह है कि परम विशिष्ट श्रेणी अवार्ड इस साल किसी को भी नहीं दिया गया है।

विशिष्ट श्रेणी

सुदीप गोयनका एआईजी विशा, श्रीमती बिट्टू शर्मा सीएसपी कोतवाली , भूपेंद्र सिंह सीएसपी हबीबगंज , अरविंद सिंह तोमर इंस्पेक्टर गुना , सतीश सिंह निरीक्षक सागर, संजीव चौकसे निरीक्षक भोपाल , लोकेंद्र सिंह ठाकुर निरीक्षक भोपाल , चेतन सिंह बैस निरीक्षक ग्वालियर , रजनी सिंह चौहान उपनिरीक्षक भोपाल , विनोद सिंह छावई उपनिरीक्षक ग्वालियर , मनोज परमार उपनिरीक्षक एसएएफ, अजय मिश्रा उपनिरीक्षक एसटीएफ, गिरीश त्रिपाठी उपनिरीक्षक भोपाल, ओमप्रकाश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक इंदौर, विजय सिंह चौहान एएसआई एसटीएफ इंदौर, सत्यवीर सिंह एएसआई क्राइम ब्रांच ग्वालियर, कालीचरण टंडन एएसआई जीआरपी उज्जैन , संतोष यादव सायबर सेल भोपाल, मनीष यादव आरक्षक उज्जैन, श्याम सिंह आरक्षक उज्जैन, सौरभ रैकवार सायबर सेल जिला सागर , सलोनी तिवारी आरक्षक सायबर सेल भोपाल, भगवती सोलंकी आरक्षक क्राइम ब्रांच ग्वालियर, विश्ववीर सिंह जाट आरक्षक क्राइम ब्रांच ग्वालियर, अनिल सिंह कुशवाह आरक्षक क्राइम ब्रांच ग्वालियर, करण यादव आरक्षक रीवा, मनीष पांडेय आरक्षक रीवा, अभिषेक पांडे रीवा, भूपेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षक एसटीएफ ग्वालियर, अनिल शर्मा आरक्षक एसटीएफ समेत सभी 50 हजार और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। है।