कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल पूर्णरूप से बंद, दीपावली के बाद होगा निर्णय
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के अभिभावकों के लिए राहतभरी खबर है। कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में अभी स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के स्कूल 15 नवंबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 15 नवंवर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि राहत की बात ये है कि मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 80 फीसदी से ऊपर है।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाइन पठन-पाठन की गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
दरअसल, केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही थी। लेकिन, इसका निर्णय प्रदेश सरकार पर छोड़ा था। केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी थी।
बाध्य नहीं करेंगे
शिक्षा विभाग अभिभावकों को उनके बच्चे को स्कूल भेजना के लिए बाध्य नहीं करेगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में स्कूलों द्वारा अभिभावकों को बाध्य नहीं किया जाएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.