नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रृंखला में ब्रहस्पतिवार 29 जुलाई 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
——–
मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के जबलपुर को एक और बड़ी सौगात दी है। अब मध्य प्रदेश के जबलपुर से देश के महानगरों के लिये रोजाना 8 नई विमान सेवाएं शुरु होने जा रही हैं। इस संबंध में कैबिनेट मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है।
जबलपुर से जिन महानगरों के लिये शुरु हुईं रोजाना 8 नई विमान सेवाएं उनमें मुंबई -जबलपुर -मुंबई, दिल्ली -जबलपुर -दिल्ली, इंदौर -जबलपुर -इंदौर एवं -हैदराबाद -जबलपुर -हैदराबाद शामिल हैं।
——–
कोरोना से बचाव के लिए एमपी में टीका लगवाने की होड़ मची है। टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। खरगोन के बाद प्रदेश के आगर मालवा जिले में पहले वैक्सीन लगवाने की होड़ में दो युवकों के बीच मारपीट हुई है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक-दूसरे को लोग पीट रहे हैं।
दरअसल, वीडियो आगर मालवा जिले के कानड़ क्षेत्र के ग्राम चांदन गांव का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार चांदन गांव में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान एक युवक ने कतार से हटकर वैक्सीनेशन केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस पर अन्य युवकों ने आपत्ति ली और उस युवक की पिटाई कर दी।
——–
जहरीली शराब से कोहराम जारी है। खरगोन में खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे 17 में पांच युवक अचानक बीमार पड़ गए। इनमें दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने सनावद से खरीदकर शराब पी थी। एडिशनल एसपी ने दो मौत की पुष्टि की है। साथ ही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगांव से धार्मिक यात्रा पर राजस्थान के सांवरिया और खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले 17 युवकों में से दो की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है। चितौड़गढ़ में दोनों युवकों रूपेश और नरेंद्र की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, जबकि तीन बीमार युवकों को उदयपुर में भर्ती कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब खरगोन पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है धार्मिक यात्रा पर जाने के पूर्व इन युवकों ने खरगोन जिले के सनावद में अवैध शराब बेचने वाले एक युवक से पांच अंग्रेजी शराब की बोतलें खरीदकर साथ ले गए थे।
——–
रीवा जिले के चिरहुला क्षेत्र अंतर्गत स्थित वन स्टॉप सेंटर में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सेंटर की प्रशासक वहां रहने वाली महिला को पीट रही है। साथ ही बाल पकड़कर घसीट रही है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसके बाद रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासक मनोज शुक्ला की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षक मनोज शुक्ला युवती को घसीटते हुए बाहर की ओर ले जा रही हैं। उनके इस अमानवीय व्यवहार का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसके बाद मामले पर रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी ने जांच के आदेश देते हुए, अधीक्षक मनोज शुक्ला के वेतन वृद्धि रोकने तक का आदेश जारी कर दिया है।
वहीं, मामला सामने आते ही कलेक्टर ने वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक मनोज शुक्ला को पद से हटाए जाने की कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है कि मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया था। उसे अस्पताल ले जाने को लेकर प्रशासक गरम हो गई, जिसके बाद उसके साथ पिटाई शुरू कर दी। इसकी शिकायत अधिकारियों तक सीसीटीवी वीडियो के साथ पहुंची तो कार्रवाई शुरू हो गई।
——–
छिंदवाड़ा शहर में देह व्यापार को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सुकलुढाना थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में छापेमारी की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियां और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापेमारी करते हुए सुकलुढाना के एक मकान पर छापा मारा है। उन्होंने कहा कि यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन युवतियां और पांच युवक शामिल थे। सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
——–
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा 12वीं का सिंगल क्लिक के माध्यम से परीक्षा परिणाम जारी किया। श्री परमार ने परीक्षा परिणाम में सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी है।
श्री परमार ने कहा कि बेस्ट ऑफ फाइव मूल्यांकन पद्धति के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, जिसमे 52.28 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 40.28 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 7.43 प्रतिशत परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षा विभाग ने छात्रों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर परीक्षा परिणाम तैयार किया है।
श्री परमार ने कहा कि जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है, वे सितंबर माह, 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी एक अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम रूप से मान्य किया जाएगा।
——–
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया गया है कि जो दंडित बंदी पैरोल पर जेल से बाहर हैं उन्हें आगामी आदेश तक जेल में दाखिल न किया जाए। न्यायालय के आदेश के पालन में जेल विभाग पैरोल पर रिहा करीब 5000 दंडित बंदियों को जेल से बाहर रखे जाने का आदेश आज जारी करेगा। कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान विपक्ष के नेताओं ने भाजपा शासित राज्यों में कोरोना केस को लेकर हाहाकार मचाया था। अब केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ने पर विपक्षी दलों की खामोशी उनके दोहरे चरित्र को उजागर कर रही है।
——–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
——–
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें चुनाव तैयारियों को लेकर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। इस दौरान दमोह उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर जिम्मा संभालने वाले पदाधिकारियों से भी कमल नाथ मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों का चयन करेगी। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया नए जोबट विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी पर कहा कि मैं दावेदार नहीं हूं। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए की दावेदारी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और खंडवा लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी जता रहे अरुण यादव निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए।
——–
इंदौर के एमवाय अस्पताल में 55 वर्षीय महिला मरीज के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित महिला द्वारा भले ही शिकायत नहीं की गई है लेकिन इस घटना पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी व्यक्त की। इंदौर से आठ बार की सांसद रह चुकी महाजन ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एमवाय अस्पताल में महिला रोगियों के उपचार के दौरान महिला नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल के पांचवी मंजिल पर बने वार्ड नंबर 28 में डायलिसिस के लिए भर्ती 55 वर्षीय महिला के साथ मंगलवार रात को छेड़छाड़ की घटना हुई। बुधवार को जब इस मामले को लेकर हंगामा मचा तो अस्पताल प्रबंधन भी हरकत में आया। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक ने संयोगितागंज थाने को इस मामले की सूचना थी। जानकारों के मुताबिक मंगलवार रात को अस्पताल में भर्ती महिला को पेटदर्द की शिकायत हुई। उसने वहां मौजूद वार्ड बाय को बताया तो उसे एनिमा लगवाने के लिए कहा गया।
——–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में शुक्रवार ब्रहस्पतिवार 29 जुलाई 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 30 जुलाई 2021 को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह हर वीडियो के आखिरी में हम आपको बताते ही हैं। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)
———

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.