कटनी के एसपी की चिट्ठी में सिख और मुसलमान ‘आतंकी’!

हंगामे के बाद पुलिस विभाग ने जताया खेद
(ब्यूरो कार्यालय)
कटनी (साई)। मध्य प्रदेश में कटनी के एसपी की एक चिट्ठी पर बवाल मचा है। एसपी सुनील जैन की इस चिट्ठी में सिख और मुसलमानों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया है। मामले पर हंगामा शुरू होने के बाद एसपी ने हालांकि खेद जताया है और यह सफाई भी दी है कि ऐसा धोखे से हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने यह चिट्ठी राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कटनी आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिखी थी। मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल अल्प प्रवास पर आए थे। उनके आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे को कटनी एसपी सुनील जैन के द्वारा सोमवार को पत्र जारी किया गया था।
पत्र में जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि श्सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।श् पत्र में लिखी इसी लाइन पर बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बवाल के बाद कटनी के एडिशनल एसपी मनोज केडिया ने कहा कि इसमें संबंधित धर्म के अलग- अलग ग्रुप से आशय था। धोखे से ग्रुप शब्द नहीं आया होगा। उन्होंने पत्र के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से खेद जताया और ऐसी गलती आगे नहीं होने का आश्वासन भी दिया है।
हालांकि, पुलिस अधिकारी के बयान के बाद भी इस पर हंगामा कम होता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस का यह रवैय बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
(नवभारत टाईम्स से साभार)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.