(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात होनी थी। लेकिन पहले से प्रस्तावित यह मुलाकात अब टल गई है। अब दोनों के बीच कब मुलाकात होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में प्रस्तावित अन्य बैठकों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस मुख्यालय स्थित वार रूम में महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के साथ बैठक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने के लिए सोनिया गांधी ने ही समय ही नहीं दिया। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को शाम करीब चार बजे मिलना था। सिंधिया के समर्थक सोनिया आवास के बाहर पहुंच भी गए थे। बाताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से मिलने वालों की सूची हर दिन सिक्यूरिटी के पास आती है। मंगलवार की सूची में कहीं भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने उनसे जाकर मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर खींचतान खत्म हो जाएगी। क्योंकि सिंधिया के समर्थक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस में जबरदस्त घमासान मची हुई थी। इसकी शिकायत दिल्ली तक भी पहुंची थी। लेकिन सोनिया से ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात टल जाने के बाद फिर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर फैसला टल गया है।
नाराज हैं सोनिया गांधी?
मध्यप्रदेश कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है, उससे सोनिया गांधी बेहद ही नाराज हैं। पिछले दिनों जब मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने उनसे मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी पूरे प्रकरण से बेहद ही खफा है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के लोगों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनवाने के लिए खूब तिकड़मबाजी की। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण में सिंधिया का भी नाम है और इस कारण सोनिया गांधी उनसे नाराज हैं।
सिंधिया की राह में नई मुश्किलें
अगर वाकई सोनिया गांधी नाराज हैं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। शायद प्रदेश अध्यक्ष पद की लालसा पाले बैठे सिंधिया को सोनिया झटका दे सकती हैं। क्योंकि सोनिया गांधी नहीं चाहती हैं कि सिंधिया को जिम्मेवारी देकर प्रदेश में कोई नया बखेड़ा खड़ा करें। इसलिए वह मध्यप्रदेश में कांग्रेस में शांति का इंतजार कर रही हैं। सब कुछ शांत होने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला करेंगी। फिलहाल कमलनाथ ही इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
12 सितंबर को तीन नेताओं से मिलेंगी
दरअसल, सोनिया गांधी ने दिल्ली में 12 सितंबर को सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने सीएम कमलनाथ भी जाएंगे। अब खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के तीन बड़े नेताओं से सोनिया गांधी एक साथ मुलाकात करेंगी। जिसमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल रहेंगे। सभी को एक साथ रखकर सोनिया गांधी तमाम विवादों पर चर्चा करेंगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.