कुंभ मेले और अजमेर उर्स के लिए विशेष ट्रेनें शुरू

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रयागराज कुंभ मेला और अजमेर शरीफ उर्स में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की हैं।

प्रयागराज कुंभ मेला:

कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने मुंबई, पुणे और नागपुर से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक नियमित रूप से चलेंगी और पश्चिम मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर रुकेंगी।

मुंबई (सीएसएमटी) – मऊ: ट्रेन संख्या 01033/01034

पुणे – मऊ: ट्रेन संख्या 01455/01456

नागपुर – दानापुर: ट्रेन संख्या 01217/01218

अजमेर उर्स:

अजमेर शरीफ में आयोजित होने वाले उर्स के दौरान भोपाल सहित कई शहरों से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें शामिल हैं:

हजरत साहिब नांदेड़ – अजमेर

तिरुपति – अजमेर

तिरुपति – मदार

काचीगुड़ा – अजमेर

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मऊ कुंभ मेला विशेष

ट्रेन 01033 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी को 11:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।

ट्रेन 01034 कुंभ मेला विशेष- 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष

ट्रेन 01455 कुंभ मेला विशेष- 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।

ट्रेन 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष

ट्रेन 01217 कुंभ मेला विशेष- दिनांक 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

अजमेर उर्स के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेनें शुरू

अजमेर शरीफ में आयोजित होने वाले उर्स के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से आठ ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।

हजरत साहिब नांदेड़ से अजमेर

ट्रेन 07187/07188 हजरत साहिब नांदेड़-अजमेर-हजरत साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः नांदेड़ से अजमेर और अजमेर से नांदेड़ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

तिरुपति से अजमेर

ट्रेन 07734/07735 तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और दस जनवरी को क्रमशः तिरुपति से अजमेर और अजमेर से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी

तिरुपति से मदार

ट्रेन 07119/07120 तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः तिरुपति से मदार और मदार से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

काचीगुड़ा से अजमेर

ट्रेन 07732/07733 काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और आठ जनवरी को क्रमशः काचीगुड़ा से अजमेर और अजमेर से काचीगुड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

SHWETA YADAVA

कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरू में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो के रूप में कार्यरत श्वेता यादव ने नई दिल्ली के एक ख्यातिलब्ध मास कम्यूनिकेशन इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन की उपाधि लेने के बाद वे पिछले लगभग 15 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.