एसएसपी ने बताया- संगठित गिरोह की तरह करते थे काम

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। अधिकारी को ब्लैकमेल करने के मामले में इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने कई खुलासे किए हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में श्वेता जैन, आरती दयान, मोनिया यादव सहित 5 युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एटीएस ने भोपाल में इन युवतियों को गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस को सौप दिया था। इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। आरती दयान इनकी बताई जा रही है। इनके पास से 14 लाख से ज्यादा कैश और एक कार बरामद की गई है। इनके पास से मिले सीडी और लैपटॉप को जांच के लिए भेजा गया है। ये लोग संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे थे।

पूर्व मंत्री ने कहा ब्रोकर के माध्यम से महिला को दिया था बंगला

हनीट्रैप मामले में एक महिला को पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के भोपाल स्थित बंगले से पकड़ा गया है। इस मामले में सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ब्रोकर के माध्यम से बंगले को एक तारीख को किराए पर दिया था। इसके बाद आज उन्हें पता चला कि उस महिला को गिरफ्तार किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.