राज्य परिवहन निगम कर्मियों को 11 माह से नहीं मिला वेतन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। राज्य परिवहन निगम के सैंकड़ों कर्मचारियों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है। बजट की कमी होने का हवाला देकर वेतन रोका गया है। ये मंत्री के बंगले का घेराव कर चुके हैं। अधिकारियों को भी पत्र लिखकर और प्रत्यक्ष मिलकर पीड़ा बता चुके हैं, लेकिन कोई भी वेतन नहीं दिलवा पा रहा है।

अब इनके द्वारा 16 जनवरी से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के सामने बैठकर आंदोलन किया जाएगा, और वेतन नहीं मिलने तक नहीं उठने की चेतावनी दी है।

निगम मंडल अधिकारी, कर्मचारी समन्वय महासंघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व में निगम को काम नहीं होने का हवाल देकर जबरन बंद करने का प्रस्ताव दिया था। कार्यरत कर्मचारियों को अन्य विभागों में संविलियन किया जाना था। दोनों ही प्रस्तावों पर अमल नहीं हुआ। कर्मचारी अभी भी निगम में काम कर रहे हैं, लेकिन 11 माह हो चुके हैं अभी तक वेतन नहीं मिला। अब मानव अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे।

महासंघ के संयोजक अनिल बाजपेयी व उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि सैंकड़ों कर्मचारी 04 जनवरी को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलने पहुंचे। मुलाकात नहीं हुई तो उनके बंगले के सामने बैठ गए। रात 9 बजे मुलाकात हुई। मंत्री ने 9 जनवरी को परिवहन व वित्त विभाग के प्रमुख सचिवों को बुलाकर बैठक की।

इसके बाद संविलियन व रुका हुआ वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। अभी तक दोनों ही बातों पर अमल नहीं हुआ है। अजय श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि सैंकड़ों कर्मचारियों में से कुछ बीमार हैं, उनका इलाज चल रहा था जो वेतन नही मिलने से परेशान हैं। दवा गोली का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं।

महिला कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब है। ऊपर से परिवार का तनाव है। मंत्री व अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद वेतन नहीं दिया जाना गंभीर आपत्ति है। इनके खिलाफ 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन मोर्चा खोलेंगे।

डाटा एंट्री ऑपरेटरों को 04 माह से वेतन नहीं : डाटा एंट्री ऑपरेटरों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। ये परेशान हैं। इन्होंने सरकार से वेतन भुगतान कराने की मांग की है। ये पंचायत राज संचालनालय, प्रदेश के कलेक्टर कार्यालय, जनपद कार्यालयों में कार्यरत हैं। बजट नहीं होने के कारण वेतन भुगतान नहीं होने की बात सामने आई है।

इसको लेकर मध्य प्रदेश संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने आयुक्त कार्यालय पंचायत राज संचालनालय के अधिकारियों से मंगलवार मुलाकात की है। अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है और वेतन भुगतान कराने की मांग की है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.