दुनिया में ऐसा चौथा केस
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कुत्ते, बिल्ली व अन्य पालतू जानवरों के साथ खलने के बाद बिना हाथ धोए खाना खाने से यूरीनरी सिस्टिला (गठान) जैसी बीमारी हो सकती है।
हमीदिया अस्पताल में इस तरह का पहला मामला आया है। डॉक्टरों ने सर्जरी कर गठान को निकाल दिया है। डॉक्टरों का दावा है कि यूरीनरी सिस्टिला का यह दुनिया का चौथा केस है। फ्रांस में दो व भारत में एक मरीज की इस बीमारी के चलते सर्जरी की गई है।
हमीदिया अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉ. समीर शुक्ला ने बताया कि अशोक नगर की रहने वाले 50 साल की एक महिला को पेट के निचले हिस्से में लंबे समय से दर्द हो रहा था। सोमवार को वह इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंची। यहां सीटी स्कैन कराया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि पेट के निचले हिस्से में 6 एमएम की गठान है। इसे यूरिनरी सिस्टिला कहा जाता है। डॉ. शुक्ला ने बताया कि सिस्ट महिला के यूरीनरी ब्लाडर से जुड़ गया था। इस वजह से सिस्ट का तरल पदार्थ पेशाब के रास्ते बाहर आ रहा था। ऑपरेशन कर सिस्ट निकाल दिया गया है। महिला अब स्वस्थ है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.