सहायक अध्यापक के स्थानांतरण पर रोक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश के जरिये सहायक अध्यापक विमल सिंह इनवाती के स्थानांतरण पर रोक लगा दी। इसी के साथ राज्य शासन, सचिव स्कूल शिक्षा, कलेक्टर सिवनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिवनी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को नोटिस जारी कर जवाब – तलब कर लिया। इसके लिये चार सप्ताह का समय दिया गया है।

न्यायमूर्ति सुजय पॉल की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवायी हुई। इस दौरान याचिका कर्त्ता की ओर से अधिवक्ता रवीन्द्र श्रीवास्तव ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिका कर्त्ता को पूर्व में सहमति के आधार पर स्थानांतरित किया गया था। महज छः माह के भीतर नया स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया। चूँकि ऐसा करना अनुचित है, अतः हाई कोर्ट की शरण ली गयी। इस दौरान बताया गया कि यदि स्थानांतरण पर रोक नहीं लगायी गयी तो बीच सत्र में याचिका कर्त्ता के बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। साथ ही परिवार भी डिस्टर्ब हो जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.