दो सीई सहित सात इंजीनियर्स निलंबित, एक रिटायर्ड एसई की होगी विभागीय जांच
निर्माण एजेंसी एवं डिज़ाइन कंसल्टेंट ब्लैकलिस्ट
(बुद्धसेन शर्मा)
भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही के मामले में संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इनमें दो मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) श्री जी.पी. वर्मा और श्री संजय खांडे, दो कार्यपालन यंत्री श्री जावेद शकील और श्रीमती शबाना रज्जाक (डिजाइन), एक सहायक यंत्री श्री शानुल सक्सेना (डिजाइन),अनुभागीय अधिकारी श्री रवि शुक्ला तथा उपयंत्री श्री उमाशंकर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, एक सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री श्री एम.पी. सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की जाएगी।
इसी के साथ आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिज़ाइन कंसल्टेंट — दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग दो दशकों से ज्यादा समय से सक्रिय बुद्धसेन शर्मा, फिलहाल बतौर ब्यूरो, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.