महाशिवरात्रि पर महाकाल के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

उज्‍जैन (साई)। Mahashivratri ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर Jyotirlinga Mahakal Temple में महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दर्शनार्थी नंदी हॉल के पीछे बेरिकेड्स से भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

प्रभारी मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा ने दिए मंदिर समिति को आदेश

मंगलवार को प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने मंदिर समिति को इसके आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से मंदिर के पुजारी, पुरोहित व आम भक्त काफी खुश हैं।

भक्‍तों को सुगमता से हो सकेंगे भगवान महाकाल के दर्शन

मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया आम भक्तों की सुविधा के लिए प्रभारी मंत्री के निर्देश पर गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस व्यवस्था से महापर्व पर भक्तों को कम समय में सुगमता से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे।

पुजारी, पुरोहितों ने की थी इस तरह की मांग

बता दें मंदिर के पुजारी, पुरोहितों ने महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की थी। साथ ही अपने यजमानों के लिए 1500 रुपए की रसीद नहीं कटवाने का भी निर्णय लिया था।

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को इस संबंध में पत्र लिखकर आम भक्तों के हित में गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की थी।इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

मंदिर में 21 फरवरी को शिवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा। 20 फरवरी की मध्यरात्रि 2.30 बजे मंदिर के पट खोलने के बाद भगवान महाकाल को भस्म अर्पित कर आरती की जाएगी। सुबह 5 बजे से आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा, जो 22 फरवरी को रात 11 बजे शयन आरती तक जारी रहेगा। इस दौरान सतत 43 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.