कोरोना वायरस से निपटना पहला काम

 

मुख्‍य सचिव के द्वारा गिनाईं प्राथमिकता
(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। 1985 बैच के आईएएस अफसर एम. गोपाल रेड्डी ने मंगलवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल ली। उधर, सुधिरंजन मोहंती के दिनभर अवकाश पर जाने की चर्चाएं चलती रहीं पर इसके लिए कोई भी आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग नहीं पहुंचा। मोहंती को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक-दो दिन में पदभार संभाल सकते हैं।

मुख्य सचिव रेड्डी ने पदभार ग्रहण के बाद नईदुनिया” से चर्चा में कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस को लेकर है। इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की एडवायजरी के बाद सरकार ने सभी विभागों के साथ मैदानी कार्यालय को दिशा निर्देश दे दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा। जो काम चल रहे हैं, वे समय सीमा में पूरे हों, इसकी सतत निगरानी की जाएगी। बजट को लेकर वित्त विभाग तैयारी कर रहा है। जैसी परिस्थिति होगी, उसके मुताबिक नियमों के तहत काम किया जाएगा। रेड्डी को दिनभर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।