पापा की गोद में जाने को तरस रही बेटी
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक प्रदेश में 200 के करीब कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक इंदौर में 128 केस सामने आए हैं। लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है। इस बीच इंदौर से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक बेटी पापा की गोद में जाने को तरस रही है लेकिन बीच में कोरोना की दीवार खड़ी है।
लॉक डाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना दिन-रात देश की सेवा में लगे हैं। अपने घर में वह पराए हो गए हैं। इंदौर से आई यह तस्वीर कुछ यहीं कहानी बयां कर रही है, जिसमें एक थाने के थाना प्रभारी घर के बाहर बैठकर खाना खा रहे हैं।
गोद में जाने को तरस रही बिटिया
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर इंदौर के टीआई निर्मल श्रीवास की है। इस तस्वीर में टीआई निर्मल श्रीवास अपने ही घर के आंगन में एक पराए इंसान की तरह खाना खाते नजर आ रहे हैं और दरवाजे पर खड़ी उनकी बेटी उनको देख रही है, शायद अपने पापा की गोद में जाने के लिए तरस रही है।
रात 12 बजे से भोपाल पूरी तरह होगा लॉक
दरअसल, निर्मल श्रीवास इंदौर तुकोगंज थाने में बतौर टीआई तैनात हैं और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए वे अपने घर के बाहर ही बैठ कर खाना खा रहे है ताकि उनका परिवार किसी प्रकार के संक्रमण के संपर्क में ना आ पाए।
अब तक 12 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 193 है। इंदौर में रविवार को भी एक मरीज की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चल रही है लेकिन अभी तक हमें कोई लक्षण नहीं दिखा है। मैं पूरी तरह फिट हूं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.