‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर बनाई थी टीम . . .

 

 

 

 

भाई की दुकान पर छापा मारने पहुंचे तो हुआ राजफाश

(ब्‍यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। शहर के नामी गिरामी शोरूम संचालक और जिम संचालक ने सीबीआई और इनकम टैक्स अफसर बनकर घाटीगांव के सराफा व्यापारी कमलकिशोर सोनी के यहां छापा मारा था। इस पूरे मामले में व्यापारी की चचेरी बहन देविका सोनी भी शामिल थी, जो खुद फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनी थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पारस ऑप्टिकल शोरूम के संचालक व टोपी बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह उर्फ जिम्मी, आई-फिट जिम के संचालक भूपेंद्र सिंह कुशवाह, इस्माइल खां, देविका और उसके बुआ के बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, जिम्मी की पत्नी का कहना है कि उसके पति को केंद्र सरकार से कार्रवाई करने का अधिकार मिला हुआ है।

एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि कमलकिशोर पुत्र रामस्वरूप सोनी की घाटीगांव के तोमर मार्केट में ज्योति ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। 15 दिन पहले व्यापारी को चाचा दीपक उर्फ विष्णु सोनी ने फोन करके बताया था कि उनकी बेटी देविका इनकम टैक्स अफसर बन गई है। साथ ही उन्होंने बताया था कि तुम्हारे यहां छापा पड़ने वाला है। 21 अक्टूबर की दोपहर सराफा कारोबारी की चचेरी बहन देविका सोनी अपने चार अन्य साथियों के साथ दुकान पर आई।

इन लोगों ने सीबीआई ऑफिसर व इनकम टैक्स के अधिकारी बताकर दुकान की पड़ताल शुरू कर दी। कमलकिशोर सोनी से आभूषणों के दस्तावेज मांगे और कार्रवाई की वीडियो भी बनाई। दुकान में पड़ताल करने के बाद सभी ठग, व्यापारी को साथ में लेकर मोहना स्थित उनके घर भी गए। तथाकथित सीबीआई व आयकर विभाग की टीम ने 15 लाख की पेनल्टी निकाली।

सेटलमेंट करने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड की। फरियादी के तत्काल 5 लाख रुपए देने में असमर्थता जताते हुए बताया कि उसके पास केवल 50 हजार रुपए हैं। ये टीम 50 हजार लेकर वहां से निकल आई। फरियादी को चचेरी बहन देविका सोनी के अधिकारी बनने पर संदेह होने पर उन्होंने इसकी शिकायत घाटीगांव थाने में की। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।

जिम्मी के फेसबुक पर विधायक से लेकर पुलिस अफसरों के साथ फोटो

टोपी बाजार में चश्मे का कारोबार करने वाले जिम्मी की फेसबुक आईडी पर विधायक प्रवीण पाठक, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, टीआई डीपी गुप्ता व संजीवनयन शर्मा के साथ फोटो पोस्ट किए गए हैं।

शहर से दूर के व्यापारी रहते थे निशाने

फर्जी इनकम टैक्स और सीबीआई अफसर बनकर कार्रवाई करने का यह नया मामला नहीं है। अक्सर शहर से कुछ दूर स्थित बाजारों के बड़े व्यापारी ऐसे गिरोह के निशाने पर रहते हैं। आसानी से यह मामले सामने नहीं आते हैं, लेकिन सराफा व्यापारी कमल किशोर सोनी की सजगता से यह गिरोह पकड़ा गया।

ये हैं स्पेशल-26 की तर्ज पर टीम बनाकर छापा मारने वाले

1- देविका पुत्री दीपक उर्फ विष्णु सोनी

क्या बनी- इनकम टैक्स अफसर

हकीकत में- व्यापारी की चचेरी बहन

निवासी- पानी की टंकी के पास मोहना व बीएससी पास

2- गुरजीत उर्फ जिम्मी पुत्र अमरजीत सिंह

क्या बना-इनकम टैक्स कमिश्नर

हकीकत में-पारस ऑप्टिकल शोरूम का संचालक, टोपी बाजार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष

निवासी- कैलाश टॉकीज के पास

3- आदित्य सोनी पुत्र गोपालदास सोनी

क्या बना- इनकम टैक्स अफसर

हकीकत में- भगवती ए-2 डेयरी फार्म का संचालक

निवासी- मस्जिद के पास ढोली बुआ पुल

4- भूपेंद्र पुत्र हरिभजन सिंह कुशवाह

क्या बना था- सीबीआई अफसर

हकीकत- साईं मंदिर के पीछे स्थित आई-फिटजिम का संचालक

निवासी गोसपुरा नंबर-2 हजीरा

5- इस्माइल खां पुत्र हमीद खां

क्या बना था- इनकम टैक्स अफसर

हकीकत में- मोटर बाइंडिंग का काम करता है

निवासी बरई थाना पनिहार

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.