पीतल, तांबा चोरी करा रहे हो, लेनदेन के वीडियो हैं, गाड़ी नहीं छूटी तो आपका नुकसान हो जाएगा

(ब्‍यूरो कार्यालय)

शहडोल (साई)। शहडोल रेंजर और परिवहन विभाग के उडऩदस्ता प्रभारी के बाद अब शहडोल रेंज के एक पुलिस अधिकारी और कबाड़ कारोबारी के बीच लेनदेन का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। कथित ऑडियो में कबाड़ कारोबारी द्वारा पुलिस अधिकारी को गाड़ी छोडऩे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कबाड़ कारोबारी द्वारा अधिकारी को ऑडियो में बार-बार धमकाया भी जा रहा है। कहा जा रहा है कि थाने की पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि आइजी का प्वाइंट हैं। गाड़ी नहीं छूटी तो लेनदेन के सभी ऑडियो और वीडियो मेरे पास हैं। ऊपर तक शिकायत करूंगा। कबाड़ कारोबारी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा जा रहा है कि गाड़ी नहीं छूटी तो मधुकुमार साहब जैसा हाल कर दूंगा। ऑडियो में बातचीत जबलपुर के कबाड़ कारोबारी और शहडोल रेंज के एडीजी का बताया जा रहा है।
दूसरे कबाड़ कारोबारी के कहने पर कार्रवाई
कथित ऑडियो में कबाड़ कारोबारी द्वारा अनीस का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसके इशारों पर कार्रवाई की जा रही है। सही माल को भी गलत बताकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा बार- बार थाने में दस्तावेज दिखाने की बात कही जा रही है।
बिना अनुमति डिस्मेंटल ट्रक ले जा रहा था कारोबारी
मामला उमरिया जिले के नौरोजबाद थाने से जुड़ा तीन माह पहले का बताया जा रहा है। जबलपुर के कबाड़ कारोबारी की गाड़ी थाने में पुलिस ने पकड़ी थी। ऑडियो भी उस वक्त का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कबाड़ कारोबारी ट्रक का कबाड़ लेकर जा रहा था। आरटीओ से अनुमति भी नहीं थी, जिस पर गाड़ी पकड़ी थी।
मामले में एडीजी जी जनार्दन ने ऑडियो में बातचीत करनी स्वीकार की है। एडीजी का कहना है कि आरोप निराधार हैं। तीन माह पुराना मामला है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.