प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवा के अपर संचालक डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया, राज्य में अभी तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित 43 लोगों के रक्त और स्वाब के नमूनों को जांच के लिए एनआईवी पुणे, इन्दिरा गाँधी शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर, एम्स भोपाल एवं एन.आई.आर.टी.एच. जबलपुर भेजे गए।

इनमें से 29 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल गई है, जो सभी नकारात्मक पायी गई हैं, जबकि 14 नमूनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। सिन्हा ने बताया कि इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, छतरपुर और ग्वालियर हवाई अड्डों पर प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ब्रहस्पतिवार तक 12 हजार 32 यात्रियों की इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, छतरपुर एवं जबलपुर हवाई अड्डों पर जांच की जा चुकी है। बीमारी की जानकारी और मार्गदर्शन के लिये राज्य स्तर पर क्रियाशील कॉल सेन्टर 104 को अब तक 1764 कॉल प्राप्त हुई है।