मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र की, मिला 37 वां नंबर
(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर देश की 41 बिजली वितरण कंपनियों में बिजली सप्लाई के मामले में मप्र की बिजली कंपनी सबसे आखिरी पायदान पर हैं।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का 37 वां स्थान है तथा मध्य क्षेत्र कंपनी को 34वें नंबर पर रखा गया है। वहीं पश्चिम क्षेत्र कंपनी टॉप 10 में शामिल तो नहीं हुई लेकिन 14 नंबर पर आकर, दोनों कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस रिपोर्ट के बाद प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों के गुणवत्ता से जुड़े दावों की पोल खुल गई है। चिंता की बात ये है कि पिछले साल की रैंक में सुधार होने की बजाए ग्रेड और नीचे गिरा है।
दरअसल केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने देश की 41 प्रमुख वितरण कंपनियों की गुणवत्ता के आधार पर रैंक तय की है। सिर्फ इंदौर-उज्जैन संभाग की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को ए ग्रेड मिला है। इस कंपनी को 14वें नंबर पर रखा गया है। देश में अव्वल नंबर पर गुजरात की बिजली कंपनी है। इसके अलावा भोपाल-ग्वालियर संभाग के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सी प्लस ग्रेड देकर 34वें नंबर पर रखा है। वहीं जबलपुर-रीवा-सागर-शहडोल संभाग की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण को सी डबल प्लस ग्रेड के साथ 37वें नंबर पर रखा गया है। ऊर्जा विभाग ने 2017-18 की 7वीं रेटिंग जारी की है।
मायने ग्रेडिंग के : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी- ए ग्रेड मिला है। यानि वित्तीय स्थिति और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी- सी डबल प्लस ग्रेड है। वित्तीय स्थिति खराब, खर्च ज्यादा। लाइन लॉस पर नियंत्रण नहीं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी- सी डबल प्लस ग्रेड है। वित्तीय स्थिति खराब, खर्च ज्यादा। लाइन लॉस पर नियंत्रण नहीं।
कमजोरी की अहम वजह : कमजोर कलेक्शन अहम है। बिजली कंपनी का रेवेन्यु लगातार कम हो रहा है। एरियर्स बढ़ा है। जिसके कारण वित्तीय स्थिति खराब हुई है।
बिलिंग नहीं : बिजली कंपनी की बिजली खपत होने के बावजूद वसूली नहीं हो पा रही है। इसकी बड़ी वजह शत प्रतिशत बिलिंग नहीं होना है। जिस वजह से घाटा बढ़ा है।
मेंटेनेंस खर्च अधिक : बिजली कंपनी की आय से ज्यादा कर्मचारी और मेंटेनेंस पर खर्च हो रहा है। तीन कंपनी होने से हर किसी का वित्तीय भार अधिक है।
लाइन लॉस : बिजली कंपनी का लाइन लॉस लगातार घटने की बजाए बढ़ रह है। अभी 30 फीसदी के आसपास लाइन लॉस पहुंच चुका है जबकि बीते सालों में लाइन लॉस 24 से 27 फीसद रहा।
वहीं, सेवानिवृत सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एवं बिजली विशेषज्ञ का कहना है कि बिजली वितरण कंपनियों की रेटिंग लगातार गिर रही है। ये चिंताजनक है। कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर में करोड़ों खर्च करने के बावजूद अपना प्रदर्शन नहीं सुधार रही है। इस रिपोर्ट में उनकी हकीकत है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.