आज मनेगी सप्रे संग्रहालय की 35वीं सालगिरह

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। ज्ञान-तीर्थ सप्रे संग्रहालय की 35वीं वर्षगांठ 19 जून को सुबह 9.30 बजे मनायी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधा शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी होंगे। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव को माधवराव सप्रे पुरस्कार तथा पंकज चतुर्वेदी को महेश गुप्ता सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कर्मयोगी पं.माधवराव सप्रे के पौत्र डॉ.अशोक सप्रे का अभिनंदन होगा।

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि क्रांतिकारी अखबार स्वराज के जुझारू संपादकों के चित्रों का अनावरण किया जाएगा। पुरस्कार समारोह के बाद पत्रकार-लेखक हरीश पाठक के विश्लेषणपरक ग्रंथ आंचलिक अखबारों की राष्ट्रीय पत्रकारितापर आधारित परिचर्चा होगी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी, राजेश बादल और डॉ. राकेश पाठक विषय-वस्तु की विवेचना करेंगे। भीषण गर्मी के कारण कार्यक्रम का समय सुबह 9.30 बजे रखा गया है।