आईफा समारोह में पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों की होगी ब्रांडिंग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। बॉलीवुड के फिल्मी सितारों के लिए इंदौर और भोपाल में होने जा रहा आईफा अवार्ड समारोह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। साथ ही इस मौके का फायदा उठाकर मध्यप्रदेश की भी भरपूर ब्रांडिंग की जाएगी। खासतौर पर इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी। इसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू आदि को शामिल किया गया है। यदि समारोह के दौरान फिल्मी सितारे इन स्थलों पर घूमना चाहेंगे तो इसके इंतजाम भी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस समारोह को इंदौर और भोपाल ही नहीं, मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। देश में मुंबई के बाहर इंदौर पहला शहर होगा जहां आईफा अवार्ड समारोह होने जा रहा है। समारोह की तैयारियों को लेकर राज्य शासन ने इंदौर के संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया है। संभागायुक्त ने बताया कि समारोह के लिए विशेष टूरिज्म फोल्डर तैयार किया जा रहा है। डेली कॉलेज में होने वाले समारोह के दौरान लगातार एक फिल्म भी चलती रहेगी जिसमें मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग होगी। इस दौरान फिल्मी सितारों के लिए इंदौर में हेरिटेज वॉक भी रखी जाएगी जिसमें कृष्णपुरा की छत्रियां, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर आदि को कवर किया जाएगा।

सुरक्षा रहेगा बड़ा मुद्दा, तैनात होंगे चार हजार पुलिस जवान

आईफा अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा रहेगा। इसके लिए लगभग चार हजार पुलिस जवानों की जरूरत होगी। समारोह की तैयारियों पर सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। इसमें समारोह के दौरान यातायात और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा हुई। आयोजक कंपनी द्वारा फिल्मी सितारों के ठहरने के लिए शहर के रेडिसन ब्लू, सयाजी, मेरियट होटलों सहित अन्य महत्वपूर्ण गेस्ट हाउस बुक कर लिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर महू में भी कुछ अच्छे होटल्स और गेस्ट हाउस का उपयोग किया जाएगा। इन्हें भी आरक्षित किया गया है। संभागायुक्त ने बताया कि समारोह को जीरो डिस्पोजल इवेंट बनाया जाएगा। सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। टॉयलेट और पानी के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से बड़े सितारों को पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर (पीएसओ) उपलब्ध कराए जाएंगे। बड़े फिल्म स्टार का एयरपोर्ट पर खास तरीके से स्वागत से किया जाएगा। बिजली, पानी, सफाई, यातायात की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बीआरटीएस, रिंग रोड, बायपास सर्विस रोड और सुपर कॉरिडोर को बेहतर बनाने पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र, एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल, संयुक्त आयुक्त राजस्व सपना सोलंकी, अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, यातायात पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.