(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कोरोना वायरस के चेन को रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी विभाग एडवाइजरी जारी लोगों को सहूलियत देने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में परिवान विभाग के आयुक्त ने भी सभी आरटीओ ऑफिसों को लेकर एक निर्देश जारी किया है।
परिवहन कमिश्नर बी. मधु कुमार ने सभी आरटीओ और आरटीआई को निर्देश दिया है कि किसी भी ट्रक या वाहन को किसी बाधा या किसी भी चेक पोस्ट पर नहीं रोका जाएगा। यदि किसी ट्रक चालक या उसके मालिक को कोई संदेह है तो वह 9669000012 इस नंबर पर ( Dy TC Sanjay Soni ) से बात कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों को स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा रोककर जांच की जानी चाहिए।
सख्ती से पेश आएगी पुलिस
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों से लगातार अपील कर रहे है कि अपने घरों में रहे, लेकिन इसके बाद भी लोग बिना कारण के सड़कों पर घूम रहे हैं। बिना कारण सड़कों पर घूमने वालों पर अब पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.